MP Job Card List 2024 – एमपी जॉब कार्ड लिस्ट देखनें की प्रक्रिया जानें

Nrega MP Job Card List 2024महात्मा गांधी रोजगार गारेंटी अधिनियम मनरेगा को पूरे भारत में लागू किया गया है जिससे मध्य प्रदेश राज्य के नरेगा जॉब कार्ड धारकों को भी काफी ज्यादा फायदा मिल रहा है, क्योंकि एमपी श्रमिक जॉब कार्ड का उपयोग करके अपने ग्राम पंचायत के अधीन 100 दिनों का रोजगार और मजदूरी प्राप्त कर रहें हैं.

मध्य प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट मनरेगा योजना के तहत जारी की जाने वाली एक सूची है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश राज्य के उन सभी ग्रामीण परिवारों के नाम शामिल होते हैं, जिन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जॉब कार्ड जारी किए गए हैं।

मनरेगा योजना के तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को न्यूनतम 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध हो सके, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और उन्हें बेहतर जीवनयापन के साधन मिल सकें।

एमपी के नये श्रमिक जो नरेगा योजना के तहत कार्य करना चाहते हैं लेकिन उनके पास जॉब कार्ड न होने के कारण काम नहीं कर पा रहे है, तो वे श्रमिक जॉब कार्ड अप्लाई करके अपना जॉब कार्ड बनवाकर इस योजना के तहत कार्य कर सकते हैं.

MP Job Card List ऐसे देखें

मध्य प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • चरण 1- Madhya Pradesh Job Card List देखनें के लिए सबसे पहले nrega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • चरण २- उसके बाद मेनू में दिये लॉगिन पर क्लिक करें और ड्राप डाउन मेनू में दिये Quick Access लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण ३- उसके बाद नया पेज खुलेगा जहां दिये Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक करें.
  • चरण ४- उसके बाद अगले पेज पर दिये Gram Panchayats पर क्लिक करें.
  • चरण ५- उसके बाद अगले पेज पर दिये Generate Reports पर क्लिक करें.
  • चरण ६- जेनेरेट रिपोर्ट पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी, जिसमे से आप MADHYA PRADESH पर क्लिक करें.
  • चरण ७- उसके बाद आप नया पेज खुलेगा जहां आप अपना वित्तीय वर्ष, ज़िला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करें, और Proceed पर क्लिक करें.
  • चरण ८- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंचायत रिपोर्ट खुल जाएगी उसमे दिये R१ के Job card/Employment Register पर क्लिक करके आप एमपी जॉब कार्ड लिस्ट आसानी से देख सकते हैं.

MP Job Card List 2024 देखने की प्रक्रिया जानें – दूसरा तरीक़ा

Nrega MP Job Card List देखने के लिए नीचे दिये सभी चरणों को फॉलो करें-

  • एमपी जॉब कार्ड लिस्ट देखने कि लिये सबसे पहले nrega nic in की आधिकारिक वेबसाइट (https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx) पर जाएँ।
  • उसके बाद Key Features पर क्लिक करें. जिसके बाद Reports पर क्लिक करें. उसके बाद State पर क्लिक करें.
nrega nic in
  • उसके बाद भारत के सभी राज्यों की सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसमे से आप मध्य प्रदेश राज्य पर क्लिक करें.
choose madhya pradesh
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर मध्यप्रदेश नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
  • एमपी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आप Transparency & Accountability में दिये Job Cards पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको वित्तीय वर्ष, अपने जिला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करना होगा.
  • सही से चुनाव करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • मेरे द्वारा चुने गये विकल्प आप नीचे की तरफ देख सकते हैं.
mp job card reports
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एमपी जॉब कार्ड सूची खुल जाएगी, जिसमे आप अपने नाम को सर्च करके देख सकते हैं.
mp job card list
  • इसके बाद जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और रोजगार की अनुरोधित अवधि, रोजगार पेशकश की अवधि और कार्य, अवधि एवं कार्य जिस पर रोजगार दिया गया एवं अन्य कई विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

मध्य प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट के प्रमुख उद्देश्य:

  1. रोजगार की गारंटी: मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी पात्र परिवारों को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है। जॉब कार्ड धारक इस योजना के तहत रोजगार की मांग कर सकते हैं।
  2. पारदर्शिता और जवाबदेही: जॉब कार्ड लिस्ट में उन व्यक्तियों के नाम और विवरण होते हैं जिन्हें रोजगार प्रदान किया जाना है। इस लिस्ट के सार्वजनिक होने से पारदर्शिता बनी रहती है और भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलती है।
  3. विकास कार्यों में योगदान: इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, जल संरक्षण, तालाबों की खुदाई, और अन्य विकास कार्य किए जाते हैं, जिससे ग्रामीण आधारभूत संरचना मजबूत होती है।

एमपी नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध जिलों की सूची

नीचे के तरफ़ हम मध्य प्रदेश राज्य उन सभी जिलो की सूची दिये हैं जिनकी जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध है और आप ऊपर की तरफ़ बताये चरणों को फॉलो करके एमपी जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते हैं.

आगरअलीराजपुर
अनूपपुरअशोकनगर
बड़वानीबालाघाट
बैतूलभिंड
भोपालबुरहानपुर
छतरपुरछिंदवाड़ा
दमोहदतिया
देवासधाार
डिंडोरीगुना
ग्वालियरहरदा
होशंगाबादइंदौर
टीकमगढ़उज्जैन
उमरियाविदिशा
राजगढ़रतलाम
जबलपुरझाबुआ
कटनीखंडवा
खरगोनमंडला
मंदसौरमुरैना
नरसिंहपुरनीमच
पन्नारायसेन
रीवासागर
सतनासीहोर
सिवनीशहडोल
शाजापुरश्योपुर
सीधीसिंगरोली

राज्य के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट देखें

UP Job Card ListRajasthan Job Card List
MP Job Card ListHaryana Job Card List
Chhattisgarh Job Card ListUttarakhand Job Card List
Maharashtra job card listJharkhand Job Card List
Bihar Job Card ListHP Job Card List