Haryana Job Card List 2025 | हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट देखें

Haryana Job Card List :- केंद्र सरकार ने 2006 में बेरोजगार और गरीब लोगों को रोजगार देने के लिए नरेगा (मनरेगा) योजना शुरू की। इसके तहत ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्रामीण श्रमिकों को 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार दिया जाता है।

हरियाणा में नरेगा योजना के तहत 23.81 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं, जिनमें से 9.01 लाख सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं और इससे आय अर्जित कर रहे हैं। नरेगा में काम करने के लिए जॉब कार्ड अनिवार्य है, और हरियाणा में 13 लाख से अधिक जॉब कार्ड जारी किए गए हैं।

हरियाणा के श्रमिकों के जॉब कार्ड की जानकारी अब ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसे हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से देखा जा सकता है। इस लेख में हम आपको Haryana Job Card List देखने की पूरी जानकारी दिये है.

Haryana Job Card List कैसे देखें? जानें

हरियाणा राज्य के श्रमिक जो जॉब कार्ड के लिए आवेदन किए हैं एवं जिनका जॉब कार्ड पहले से है वे दोनों लोग अपना नाम नरेगा हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

  • MGNREGA Haryana Job Card List देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • उसके बाद Key Features पर क्लिक करें उसके एक ड्राप डाउन मेनू में दिये Reports के State पर क्लिक करें.
nrega nic in
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी, जिसमे से आप “Haryana” पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर हरियाणा नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
  • हरियाणा नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आप Transparency & Accountability में दिये “Job Cards” पर क्लिक करें.
haryana nrega site
  • उसके बाद अगले पेज पर दिये वित्तीय वर्ष और अपने जिलाब्लॉक व पंचायत का चुनाव करके “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
  • हमारे द्वारा चुने गये विकल्प आप नीचे की तरफ देख सकते हैं.
job card list report
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम सर्च करके देख सकते हैं.
haryana job card list
  • जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ कार्य और रोजगार देने की अवधि, नरेगा पेमेंट, कार्य हुए दिनों की संख्या, कार्य देने वाले का नाम एवं अन्य विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

जॉब कार्ड ना होने पर क्या करें

जिन श्रमिकों के पास जॉब कार्ड नही है वे अप्लाई कर सकते हैं और अपना जॉब कार्ड बनवा सकते हैं और नरेगा योजना के तहत मिलने वाले रोजगार को प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन के कुछ दिनों बाद आप हरियाणा जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से अपने जॉब कार्ड सर्च करके देख सकते हैं.

Job Card Online ApplyJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
NREGA Payment CheckNREGA Wage Rate
NREGA Job Card List (State Wise )Find NREGA Job Card Number