Rajasthan Job Card List 2024 – नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट देखें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों मे रोजगार सुरक्षा को बढ़ावा देना है, इस योजना के तहत 100 दिनो का रोजगार प्रत्येक वयस्क श्रमिक को मिलता है, इस समय राजस्थान राज्य में नरेगा योजना के 1 करोड़ 14 लाख 81 हजार ऐक्टिव वर्कर हैं जो नरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं और वे अपना नाम नरेगा सूची में Rajasthan Job Card List के माध्यम से देख सकते हैं.

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत जारी की जाने वाली एक सूची है, जिसमें उन सभी लोगों के नाम होते हैं जिनके लिए राजस्थान राज्य के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जॉब कार्ड जारी किए गए हैं। यह लिस्ट राज्य, जिला, ब्लॉक, और पंचायत स्तर पर तैयार की जाती है, ताकि कोई भी श्रमिक अपना नाम नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट में आसनी से देख और खोज पाएँ.

जॉब कार्ड लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अपडेट की जाती है, यदि आप राजस्थान के निवासी है और आपको राजस्थान नरेगा लिस्ट देखना है तो आप बिलकुल सही जगह आए है, क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajasthan job card list देखने की पूरी प्रक्रिया स्टेप वाइज बतायेंगे.

Nrega Rajasthan Job Card List देखनें की प्रक्रिया जानें

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिये गये चरणों का पालन करें।

  • NREGA job card list देखनें के लिए सबसे पहले nrega.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • उसके बाद मेनू में दिये लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें उसके बाद ड्राप डाउन मेनू में दिये Quick Access पर फिर Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक करें.
nrega.nic.in
  • उसके बाद अगले पेज पर दिये Gram Panchayats पर क्लिक करें. और उसके बाद Generate Reports पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नरेगा के सभी राज्यों की सूची खुलेगी जिसमे से आप राजस्थान राज्य पर क्लिक करें.
nrega rajasthan state
  • उसके बाद अगले पेज पर आपको वित्तीय वर्ष, ज़िला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक कर देना है.
nrega rajasthan reports
  • उसके बाद ग्राम पंचायत रिपोर्ट खुल जाएगी जिसमे आपको R१ में दिये Job card/Employment Register पर क्लिक करना है.
R1 - job card employment register
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम सर्च करके देख सकते हैं और जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
letest rajasthan job crad list

Rajasthan Job Card List कैसे देखें? जानें – दूसरा तरीक़ा

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • Rajasthan Job Card List देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in पर जाए.
  • उसके बाद Key Features पर क्लिक करें. जिसके बाद Reports पर क्लिक करें, उसके बाद State पर क्लिक करें.
nrega nic in website
Nrega nic in
  • उसके बाद भारत के सभी राज्यों की सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी उसमे से आप Rajasthan पर क्लिक करें.
Click on the name of Rajasthan state
nrega job card state list
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नरेगा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
  • नरेगा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आप Transparency & Accountability में दिये Job Cards पर क्लिक करें.
rajasthan nrega
rajasthan nrega
  • उसके बाद नये पेज पर वित्तीय वर्ष का चुनाव करें ( जिस वर्ष की सूची देखना चाहते हैं)
  • अपने जिला का चुनाव करें.
  • अपने ब्लॉक का चुनाव करें.
  • अपने पंचायत का चुनाव करें, उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • मेरे द्वारा चुने गये विकल्प आप नीचे की तरफ देख सकते हैं.
Rajasthan state list reports
rajasthan reports
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे आप अपने नाम को सर्च करके देख सकते हैं.
Rajasthan job card list
  • यदि आप जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करेंगे तो आप जॉब कार्ड के रोजगार की अनुरोधित अवधि, अवधि और कार्य जिस पर रोजगार की पेशकश हुई, अवधि एवं कार्य जिस पर रोजगार दिया गया के साथ नरेगा पेमेंट, कार्य हुए दिनों की संख्या एवं पैसे की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं.

Nrega Rajasthan Job Card List में क्या-क्या जानकारी होती है?

  • जॉब कार्ड धारक का नाम
  • जॉब कार्ड नंबर
  • परिवार के सदस्यों के नाम
  • पंचायत का नाम
  • कार्य का प्रकार
  • काम के दिनों की संख्या
  • भुगतान की स्थिति

जॉब कार्ड लिस्ट कलर कोड क्या है? जानें

जॉब कार्ड लिस्ट कलर कोड जॉब कार्ड को परिभषित करने का एक तरीक़ा है, जिसके माध्यम से आप जॉब कार्ड कलर को देखकर समझ सकते हैं कि किस कलर के जॉब कार्ड का क्या मतलब है.

  • हरा कलर का अर्थ – फोटो सहित जॉब कार्ड और रोजगार प्राप्त हुआ.
  • ग्रे कलर का अर्थ – फोटो के साथ जॉब कार्ड और कोई रोजगार नहीं मिला.
  • सनफ्लावर कलर का अर्थ- बिना फोटो के जॉब कार्ड और रोजगार मिला.
  • लाल कलर का अर्थ – बिना फोटो वाला जॉब कार्ड और कोई रोजगार नहीं मिला.

नरेगा राजस्थान के कार्य और उपयोग

  1. रोजगार प्रदान करना: इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में काम न मिलने पर लोगों को रोजगार का अधिकार मिलता है।
  2. ग्रामीण विकास: इस योजना के तहत किए गए कार्य, जैसे सड़कों का निर्माण, जल संचयन, पेड़ लगाना, भूमि विकास आदि, ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाते हैं।
  3. आर्थिक सुरक्षा: यह योजना गरीब और वंचित परिवारों को काम देकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  4. पर्यावरण संरक्षण: जल संचयन, वृक्षारोपण और भूमि सुधार से पर्यावरण संरक्षण में योगदान होता है।
  5. गांवों में विकास: गांवों में विकास कार्यों के लिए श्रमिकों को उपयोग में लाया जाता है, जिससे गांव की संरचना और आधारभूत सुविधाएं बेहतर होती हैं।
  6. राजस्थान में MGNREGA का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को रोजगार प्रदान करके उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है।

राजस्थान नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है? जानें

राजस्थान राज्य में कार्य कर रहे श्रमिक अपने जॉब कार्ड, काम और पेमेंट के साथ अन्य नरेगा राजस्थान समस्याओं का समाधान राजस्थान नरेगा हेल्पलाइन नंबर 18001806127 पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं.

Rajasthan Job Card List – महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट क्या है?

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट नरेगा योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों की सूची है, जिसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि किन -किन श्रमिकों के पास जॉब कार्ड है.

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड करने के लिए nrega nic in आधिकारिक वेबसाइट पर जाए, उसके बाद Quick Access पर क्लिक करें→ Panchayats GP/PS/ZP Login → Gram Panchayats → Generate Reports→ राजस्थान राज्य पर क्लिक करें → वित्तीय वर्ष , ज़िला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करके Proceed पर क्लिक करें → उसके बाद R१ Job Card/Registration में दिये Job card/Employment Register लिंक पर क्लिक करके नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से कौन -कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?

राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से आप रोजगार मंगाने की अवधि, श्रमिक को कब और कौन सा रोजगार प्रदान हुआ, कार्य मिलने की अवधि एवं अन्य कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Job Card Online ApplyJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
NREGA Payment CheckNREGA Wage Rate
NREGA Job Card List (State Wise ) Job Card Number खोजें