UP Job Card List : यूपी जॉब कार्ड लिस्ट देखें

UP Job Card List:- नरेगा योजना के तहत कार्य करने और आय अर्जित करने के लिए जॉब कार्ड का होना आवश्यक है। जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है, वे इसके लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। नए श्रमिकों के नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची में शामिल किए जाते हैं, जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नरेगा पोर्टल पर अपडेट किया जाता है।

जिन श्रमिकों का नाम यूपी जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल होगा, वे नरेगा योजना के तहत कार्य कर पैसा कमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको नरेगा यूपी जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।

UP Job Card List देखने की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के निवासी यदि यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते हैं, तो nrega nic in के माध्यम से देख सकते हैं या नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके यूपी जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से जांच सकते हैं।

  • UP Job Card List देखने के लिए सबसे पहले nrega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
  • उसके बाद मेनू में दिए गए Key Features पर क्लिक करें, जिससे एक ड्रॉप-डाउन मेनू खुलेगा, उसमें से Reports पर क्लिक करें। इसके बाद State पर क्लिक करें।
nrega nic in choose state
  • उसके बाद भारत के सभी राज्यों की सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसमे से आप UTTAR PRADESH पर क्लिक करें.
choose uttar pradesh
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर नरेगा यूपी की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
  • यूपी नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद पेज स्क्रोल करें और Transparency & Accountability में दिये “Job Cards” पर क्लिक करें.
up nrega official website
  • उसके बाद नये पेज पर वित्तीय वर्ष का चुनाव करें (जिस वर्ष की सूची देखना चाहते हैं)
  • उसके बाद अपने जिला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करें, उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • मेरे द्वारा चुने गये विकल्प आप नीचे की तरफ देख सकते हैं
reports
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन आपके द्वारा चुने विकल्प के अनुसार यूपी जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे आप अपने नाम को सर्च करके देख सकते हैं.
up job card list

यूपी जॉब कार्ड लिस्ट में कौन – कौन सा विवरण चेक कर सकते हैं?

जॉब कार्ड लिस्ट खुलने के बाद जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करने पर आपको रोजगार माँग की जानकारी, रोजगार की पेशकश किए गए कार्य और उसकी अवधि, रोजगार देने की अवधि एवं कार्य का विवरण और नरेगा पेमेंट, कार्य हुए दिनों की संख्या, कार्य देने वाले का नाम और नरेगा पेमेंट, इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिसको नीचे की तरफ देख सकते हैं.

up job card update

नोट – नरेगा यूपी के तहत कुल 2 करोड़ 18 लाख 20 हजार श्रमिक रजिस्टर्ड है जिसमे से 1 करोड़ 53 लाख 33 हजार एक्टिव वर्कर है जो इस योजना का लाभ प्रत्येक वर्ष ले रहे हैं.

यूपी जॉब कार्ड लिस्ट संबंधित प्रश्न

यूपी जॉब कार्ड लिस्ट में कौन – कौन सी जानकारी मौजूद होती है?

यूपी जॉब कार्ड लिस्ट में जॉब कार्ड नंबर और नाम की जानकारी दी गई होती है.

क्या जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से जॉब कार्ड नंबर खोज सकते हैं?

हाँ, नरेगा यूपी जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से जॉब कार्ड धारक अपना जॉब कार्ड नंबर खोज सकते हैं.

यूपी जॉब कार्ड कैसे बनाएँ?

यदि आप यूपी जॉब कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते हैं तो नीचे की तरफ दिये जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके बताये हुए प्रोसेस को फॉलो करके अपना यूपी जॉब कार्ड बना बनवा सकते हैं.

जिनका नाम यूपी जॉब कार्ड लिस्ट में है क्या वे लोग नरेगा में काम कर सकते हैं?

हाँ, जिनके पास जॉब कार्ड है उनका नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची में मौजूद होगा, इसलिए वे श्रमिक नरेगा योजना के तहत कार्य कर सकते हैं.

Job Card Online ApplyJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
NREGA Payment CheckNREGA Wage Rate
NREGA Job Card List (State Wise )Find NREGA Job Card Number