NREGA Job Card Download करने की प्रक्रिया जानें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड धारको को 100 दिनों का रोजगार उनके ग्राम पंचायत के तहत मिलता है, इस योजना के तहत कार्य करने वाले सभी श्रमिकों के पहचान हेतु नरेगा जॉब कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी एक यूनिक संख्या होती है जो प्रत्येक मजदूरों के लिए अलग-अलग होती है.

नरेगा योजना के तहत कार्य करने के लिए सभी श्रमिकों के पास जॉब कार्ड होना अनिवार्य है इसलिए जो श्रमिक जॉब कार्ड हेतु आवेदन किए हैं या जिन श्रमिकों का जॉब कार्ड किन्हीं करणों से खो गया है, वे श्रमिक यदि अपना Nrega Job Card Download करना चाहते हैं तो नीचे बताये गये चरणों को फॉलो करके जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

NREGA Job Card Download करने की प्रक्रिया जानें

जिन्होंने हाल ही में Nrega Job Card हेतु आवेदन किया है या जो लोग अपना पुराना जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वे निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके अपना नया/ पुराना जॉब कार्ड पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं.

  • Job Card Download करने के लिए सबसे पहले UMANG App या UMANG Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://web.umang.gov.in/ पर जाये.
  • UMANG Portal का होम पेज खुलने के बाद होम पेज पर दिये Login/Register बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें.
umang home page
  • यदि आप उमंग पोर्टल पर रजिस्टर नहीं है तो Register here कर क्लिक करके ख़ुद को रजिस्टर करें.
register here
  • लॉगिन करने के लिए आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और MPIN दर्ज करना होगा या आप अपने मोबाइल नंबर और ओटपी सत्यापन के माध्यम से भी लॉगिन कर सकते हैं.
login
  • लॉगिन होने के बाद लॉगिन पेज पर दिये “Serch On Umang “ पर क्लिक करके MGNREGA लिखकर सर्च करें.
serch mgnrega
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर MGNREGA के कई रिजल्ट दिखाई देंगे, जिसमे से आप “Services” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही उसी पेज पर “Download Job Card” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
download job card
  • क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे,
  • 1. Reference Number
  • 2. Job Card Number
job card download using reference number & job card number
  • इसमें से किसी भी एक विकल्प का प्रयोग करके आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही नीचे की तरफ जॉब कार्ड नंबर का प्रयोग करके मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें इसकी जानकारी देख सकते हैं.

जॉब कार्ड नंबर से नरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें? जानें

जो लोग जॉब कार्ड नंबर के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं वे नीचे दिये गये निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें.

  • सबसे पहले UMANG Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://web.umang.gov.in/ पर जायें.
  • उसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और ओटपी दर्ज करके Login करें.
  • लॉगिन करके के बाद सर्च बॉक्स मे “MGNREGA” सर्च करें.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर “Download Job Card” ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
download job card
  • उसके बाद नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के ऑप्शन में Job Card Number का चुनाव करके अपना जॉब कार्ड नंबर दर्ज करें और “Download” बटन पर क्लिक करें.
download now
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Job card has been downloaded successfully! का मैसेज प्राप्त होगा और आपके डिवाइस में आपका नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. जिसको ओपन करके देख सकते हैं.
job card download page
  • जॉब कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर नरेगा योजना के तहत कार्य कर सकते हैं.

Guide 2- NREGA Job Card Download करने का दूसरा तरीक़ा जानें

जो श्रमिक ऊपर दिये जॉब कार्ड डाउनलोड प्रोसेस को नहीं समझ पा रहें हैं वे श्रमिक नीचे की तरफ़ हमारे द्वारा बताये गये इस प्रक्रिया की फॉलो करके भी अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

  • चरण 1 : सबसे पहले nrega.nic.in पर जायें.
  • चरण 2 : होम पेज खुलने के बाद Key Features पर क्लिक करें और ड्राप डाउन मेनू में से Reports पर क्लिक करें.
  • चरण 3 : रिपोर्ट्स पर क्लिक करने के बाद State पर क्लिक करें. जिसके बाद सभी राज्यों की सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • चरण 4 : राज्यों की सूची में से आप अपने राज्य का चुनाव करें, मैं उत्तर प्रदेश का चुनाव किया हूँ.
  • चरण 5 : जिसके बाद आपके चुने हुए राज्य की नरेगा वेबसाइट खुल जाएगी, जिसमे आप Transparency & Accountability में दिये Job Cards पर क्लिक करें.
  • चरण 6 : उसके बाद अगले पेज पर आप Financial Year , District*, Block*, Panchayat* का चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • चरण 7 : जिसके बाद आपके चुने विकल्प के अनुसार आपके स्क्रीन पर जॉब कार्ड नंबर दिखाई देने लगेगा और जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें.
  • चरण 8 : क्लिक करते ही जॉब कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा जिसको प्रिंट पर क्लिक करके Job Card Download कर सकते हैं.

job card download – FAQ

क्या एक परिवार में एक से अधिक जॉब कार्ड हो सकते हैं?

नहीं, एक परिवार में केवल एक जॉब कार्ड जारी किया जाता है, जिसमे सभी सदस्यों के नाम होता है.

जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कितना समय लगता है?

आवेदन के बाद आमतौर पर 15-30 दिन के भीतर जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए UMANG की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, Login/Register पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और ओटपी दर्ज करके लॉगिन करें, उसके बाद सर्च बॉक्स में MGNREGA लिखकर सर्च करें जिसके बाद सर्विस में दिये Download Job Card पर क्लिक करके आप अपना NREGA Job Card Download कर सकते हैं.

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए कौन सी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए?

मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिये रिफरेन्स नंबर या नरेगा जॉब कार्ड नंबर किसी एक जानकारी की जरूरत पड़ती है.

क्या नरेगा जॉब कार्ड नंबर के माध्यम से जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी प्रक्रिया क्या है?

हाँ, आप नरेगा जॉब कार्ड नंबर का प्रयोग करके आसानी से नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी पूरी विस्तृत प्रक्रिया ऊपर लेख में बताई गई है, जिसको फॉलो कर सकते हैं.

जॉब कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

जॉब कार्ड डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट https://web.umang.gov.in/ है.

NREGA जॉब कार्ड का उपयोग अन्य योजनाओं के लिए किया जा सकता है?

हाँ, यह कार्ड अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी मान्य होता है।

संबंधित लेख

UP Job Card ListRajasthan Job Card List
MP Job Card ListHaryana Job Card List
Chhattisgarh Job Card ListUttarakhand Job Card List
Maharashtra job card listJharkhand Job Card List
Bihar Job Card ListHP Job Card List