NREGA Yojana 2024- Job Card List, Muster Roll & Attendance Check

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Nrega) योजना को केंद्र सरकार द्वारा 23 अगस्त 2005 को प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल में पास किया गया और भारत सरकार (ग्रामीण विकास मंत्रालय) द्वारा 2 फ़रवरी 2006 को लागू किया गया, Nrega Yojana के तहत भारत के लोगों को उनके ग्राम पंचायत के अधीन 100 दिनों का गारंटी रोजगार दिया जाता है.

नरेगा योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है और इसके द्वारा प्रत्येक राज्य के ग्रामीण विकास विभागों के कार्यो पर नजर रखी जाती है। साल 2024-25 के अनुसार मनरेगा योजना के तहत कुल 13.11 करोड़ मज़दूर रजिस्टर्ड हैं, जिनके द्वारा अब तक कुल 3.8 करोड़ पब्लिक संपत्ति बनाई गई है.

लॉन्च के समय इस योजना का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Nrega) था, लेकिन 2 अक्टूबर 2009 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर इस योजना के नाम को संशोधित करके महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) कर दिया गया।

Nrega Yojana क्या है?

मनरेगा केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवारों की आजीविका सुरक्षा को बढ़ावा देना है, मनरेगा ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े काम की गारंटी देने वाले कार्यक्रमों मे से एक है, इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य सार्वजनिक कार्य करने से संबंधित इच्छुक ग्रामीण परिवार के 18+ सदस्यों को एक वर्ष में 100 दिनों का गारंटी रोजगार देना है.

नरेगा योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामMGNREGA Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act
जारी कर्ताप्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह
बिल पास होने की तिथि23 अगस्त 2005
आधिकारिक रूप से कब लागू हुआ2 फरवरी 2006
नाम में बदलाव होने की तिथि2 अक्टूबर 2009
विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
उद्देश्यग्रामीण (Rural) क्षेत्र के नागरिकों को 100 दिनों का रोजगार देना.
लाभ्यार्थीभारत के 18+ नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/
मनरेगा फुल फॉर्मजॉब कार्ड अप्लाई करें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखेंजॉब कार्ड डाउनलोड करें
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखेंनरेगा हाजिरी देखें
नरेगा पेमेंट स्टेटस चेक करेंनरेगा मज़दूरी जानें
जॉब कार्ड स्टेटस चेक करेंअपना जॉब कार्ड नंबर खोजें

Nrega Job Card List देखने की प्रक्रिया

जिन्होंने हाल ही में जॉब कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया हैं वे अपना नाम Updated Nrega Job Card List में चेक कर सकते हैं एवं पुराने जॉब कार्ड धारक भी जॉब कार्ड सूची देखनें के लिए नीचे दिये चरणों का पालन करें.

  • Nrega Job Card List 2024 देखने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट – https://nrega.nic.in/ पर जाएं।
  • उसके बाद मेनू में दिये ऑप्शन Login पर क्लिक करें, जिसके बाद ड्राप मेनू खुलेगा उसमें से लास्ट ऑप्शन Quick Access पर क्लिक करें.
  • उसके बाद Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से Gram Panchayats पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज पर दिये Generate Reports पर क्लिक करें.
Generate Reports
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची खुल जाएगी, इसमें से आप जहां की जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं उसके अनुसार राज्य (State) के नाम पर क्लिक करें.
Select your state
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर Financial Year, District, Block, Panchayat चुनाव करने का विकल्प दिखाई देगा, आप जिस पंचायत की जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं उसके अनुसार विकल्पों का चुनाव करें.
job card Repoets
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत रिपोर्ट खुल जाएगी, जिसमे से आप R१ के Job card/Employment Register पर क्लिक करें.
Job card/Employment Register list
  • उसके बाद आपके चुने हुए विकल्प के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट की सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम देखे सकतें हैं।
nrega job card list

Job Card List State Wise देखें

नीचे टेबल में दिये जॉब कार्ड सूची को देख सकते हैं और क्लिक करके सूची देखने की प्रक्रिया जान सकते हैं-

UP Job Card ListRajasthan Job Card List
MP Job Card ListHaryana Job Card List
Chhattisgarh Job Card ListUttarakhand Job Card List
Maharashtra job card listJharkhand Job Card List
Bihar Job Card ListHP Job Card List

भारत के किसी भी राज्य की नरेगा जॉब कार्ड सूची को आप नीचे टेबल में दिये सभी राज्यों के नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं.

ANDHRA PRADESHARUNACHAL PRADESH
BIHARCHHATTISGARH
HARYANAHIMACHAL PRADESH
JHARKHANDKARNATAKA
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MEGHALAYAMIZORAM
ODISHAPUNJAB
SIKKIMTAMIL NADU
UTTAR PRADESHUTTARAKHAND
ANDAMAN AND NICOBARDADRA & NAGAR HAVELI
GOALAKSHADWEEP
CHANDIGARHTELANGANA
ASSAMGUJARAT
JAMMU AND KASHMIRKERALA
MANIPURNAGALAND
RAJASTHANTRIPURA
WEST BENGALPUDUCHERRY
LADAKH

NREGA Job Card Apply Online करने की प्रक्रिया जानें

यदि आपके पास जॉब कार्ड नहीं है लेकिन यदि आप नरेगा जॉब कार्ड बनवाकर 100 दिनों का गारेंटी रोज़गार प्राप्त करना चाहते है, तो नीचे दिये job card registration प्रक्रिया को फॉलो करके अपना जॉब कार्ड बना सकते हैं.

  • nrega application से NREGA Job Card Apply करने के लिए सबसे पहले UMANG Portal की आधिकारिक वेबसाइट – https://web.umang.gov.in/ पर जायें.
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद होमपेज के कोने में Login/Register का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
umang home page
  • जो लोग पहले से रजिस्टर नहीं हैं वे Register here पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और ओटपी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें और जो लोग रजिस्टर हैं वे अपना मोबाइल नंबर और MPIN दर्ज करके लॉगिन करें.
umang login & registration page
  • लॉगिन करने के बाद सर्च बॉक्स में MGNREGA लिखकर सर्च करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर MGNREGA का पेज खुलेगा, जिसमें Apply for Job Card, Download Job Card, Track Job Card Status, FAQs/Circulars जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • जिसमें से आप Apply for Job Card पर क्लिक करें.
Apply job card
  • उसके बाद नया पेज खुलेगा, आवेदक की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी माँगी जाएगी जैसे- पिता/पति का नाम, पता, राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव, जाति का नाम, परिवार के मुखिया का नाम, राशन कार्ड नंबर एवं आवेदन की तिथि ये सभी जानकारी दर्ज करके Next बटन पर क्लिक करें., जैसा कि नीचे इमेज में देख सकते हैं.
apply job card fill general details
  • उसके बाद अगले पेज पर आवेदक का नाम (आधार कार्ड के अनुसार), जेंडर, आयु (दिनांक के अनुसार), विकलांगता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, परिवार के मुखिया के साथ संबंध की जानकारी दर्ज करके अपनी 55 kb की एक रंगीन फोटो अपलोड करें और उसके बाद नीचे दिये Apply For Job Card पर क्लिक करें.
Applicant detalis
  • अप्लाई जॉब कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपका नरेगा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा और कुछ दिनों में आपका नरेगा जॉब कार्ड बन जाएगा.
  • जॉब कार्ड आवेदन के बाद आप अपना नाम nrega gram panchayat list में खोज सकते हैं और यदि आपका नरेगा जॉब कार्ड बन गया होगा तो आपका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में मौजूद रहेगा, यदि नहीं है तो तुरंत आप अपना nrega job card status चेक करके जॉब कार्ड की वर्तमान स्तिथि पता लगा सकते हैं.

जॉब कार्ड आवेदन हेतु योग्यता

  • व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो.
  • स्थानीय परिवार का हिस्सा हो.

आवश्यक दस्तावेज

नरेगा जॉब कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

MIS Report कैसे देखें? जानें

MIS का फुल फॉर्म Management Information System होता है, नरेगा ऐमआईएस रिपोर्ट के माध्यम से आप नरेगा जॉब कार्ड सूची, नरेगा पेमेंट स्टेटस, मस्टर रोल, नरेगा हाजिरी और मनरेगा वर्क लिस्ट के साथ अन्य कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को Nrega MIS Report देखना आना चाहिए.

Nrega MIS Report देखने के लिए नीचे दिये निम्नलिखित चरणों का पालन करें👇-

  • नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर जायें।
  • nrega वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद होमपेज पर दिये Reports पर क्लिक करें.
nrega nic in reports
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको Captcha Code दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
mis reports captcha code
  • कैप्चा कोड सत्यापन के बाद नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपने राज्य का नाम और वित्तीय वर्ष का चुनाव करना होगा.
Choose financial year & state name
  • चुनाव करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने NREGA MIS Report खुलकर आ जाएगी, जिसके माध्यम से आप कुल 32 रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं। जिसकी जानकारी नीचे इमेज में देख सकते हैं।
nrega mis reports

NREGA Muster Roll कैसे देखें? जानें

यदि आप अपने या किसी अन्य गाँव की NREGA Muster Roll देखना चाहते हैं तो आप नीचे दिये स्टेप को फॉलो करके नरेगा मस्टर रोल की पूर्ण जानकारी देख सकते हैं, NREGA Muster Roll के माध्यम से आप देख सकते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में कौन से कार्य के लिए Muster Roll भरा गया है और कौन सा कार्य को सरकार द्वारा अप्रूव/ पास कर दिया गया है एवं सरकार द्वारा किस कार्य को पारित नहीं किया गया है.

  • चरण 1– सबसे पहले आप नरेगा की वेबसाइट Nrega.nic.in पर जाएँ.
  • चरण 2- उसके बाद मेनू में दिये लॉगिन पर क्लिक करें, उसके बाद ड्राप डाउन मेनू में दिये Quick Access पर क्लिक करें.
  • चरण 3– जिसके बाद Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें.
  • चरण 4 – उसके बाद Gram Panchayats पर क्लिक करे.
  • चरण 5– उसके बाद Generate Reports पर क्लिक करें.
  • चरण 6– उसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें.
  • चरण ७– उसके बाद वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का नाम का चुनाव करें.
  • चरण ८– जिसके बाद आपके स्क्रीन पर Gram Panchayat Reports खुल जाएगी.
  • चरण ९– आप अपने गाँव की NREGA Muster Roll देखने के लिए ग्राम पंचायत रिपोर्ट में मौजूद R2. Demand, Allocation & Musteroll विकल्प में मौजूद MusteRoll पर क्लिक करें.
muster roll click
  • चरण 10- उसके बाद वित्तीय वर्ष का चुनाव करें ( जिस वर्ष की रिपोर्ट देखना चाहते हैं) इसके बाद आप नीचे Filled Muster roll और Issued Muster roll विकल्प में से किसी एक का चुनाव करें उसके बाद Select पर क्लिक करके Muster roll देख सकते हैं
nrega Muster roll
  • उसके बाद अपने चुने हुए ऑप्शन के अनुसार आपके स्क्रीन पर Muster Roll खुल जाएगी, जिसको आप देख सकते हैं.

नरेगा हाजिरी (Attendance) देखने की प्रक्रिया

नरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले लोगों को नरेगा हाजिरी चेक करना आना चाहिए, जिससे आप अपने द्वारा किये गये कार्यों का विवरण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, NREGA Attendance Check या NREGA Hazari Check Online करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक करने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर जायें।
  • उसके बाद मेनू में दिये Login पर क्लिक करें और ड्राप डाउन मेनू में दिये Quick Access पर क्लिक करें।
  • क्विक एक्सेस पर क्लिक करते ही एक और ड्राप डाउन मेनू खुलेगा उसमें से Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आप Gram Panchayats पर क्लिक करे और अगले पेज पर Generate Reports पर क्लिक करे.
  • उसके बाद अगले पेज पर आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी इसमें से आप अपने राज्य का चुनाव करें, उसके बाद अगले पेज पर वित्तीय वर्ष और अपने जिला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर Gram Panchayat Reports आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी और नरेगा हाजिरी देखने के लिए R2. Demand, Allocation & Musteroll अनुभाग के Alert On Attendence लिंक पर क्लिक करें।
nrega alert on attendence
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर NREGA Attendance की सूची खुल जाएगी जिसको आप देख सकते हैं.
view nrega attendence
  • इसके साथ ही आप गांव का नाम ,पंजीकरण पहचान पत्र, घर के मुखिया का नाम, कार्य किए दिनों की संख्या, नरेगा कार्य के शेष दिनों की संख्या (Remaining Days) की जानकारी, NREGA Attendance पेज पर देख सकते हैं.

nrega.nic.in से कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट (nrega.nic.in) पर उम्मीदवार निम्नलिखित जानकारी को चेक कर सकते हैं-

NREGA APP DOWNLOAD करने की प्रक्रिया जानें

नरेगा मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर (गूगल प्ले स्टोर) पर जाएँ और सर्च आइकॉन पर क्लिक करके MGNREGA सर्च करे, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर NREGA Mobile Monitoring System दिखाई देने लगेगा, उसके बाद Install पर क्लिक करके NREGA APP डाउनलोड कर सकते हैं.

ग्राम पंचायत में मनरेगा की भूमिका

  • लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराना.
  • नये लोगों का रजिस्ट्रेशन करके जॉब कार्ड प्राप्त करने में मदद करना.
  • काम और भुगतान में पारदर्शिता रखना.
  • काम के दौरान मज़दूर को हो रही दिक़्क़तों का समाधान करना.
  • मज़दूरों के मज़दूरी का समय पर भुगतान हो, इसकी प्रक्रिया बनाना.

जॉब कार्ड धारको के अधिकार जानें

जॉब कार्ड जिनके पास हैं, उनके कुछ महत्वपूर्ण अधिकार है जो निम्नलिखित है-

  • जॉब कार्ड का अधिकार
  • 15 दिनों के भीतर काम मांगने और काम प्राप्त करने का अधिकार
  • बेरोजगारी भत्ते का अधिकार
  • पंचायत के 5 किमी के दायरे में काम पाने का अधिकार
  • कार्यस्थल पर सुविधाओं का अधिकार
  • अधिसूचित मजदूरी दर का अधिकार
  • 15 दिनों के भीतर मजदूरी प्राप्त करने का अधिकार
  • समय पर शिकायत निवारण का अधिकार, इत्यादि.

नरेगा हेल्पलाइन नंबर | NREGA Toll Free No

नरेगा जॉब कार्ड,पेमेंट एवं अन्य नरेगा योजना संबंधित समस्या के समाधान हेतु नरेगा हेल्पलाइन नंबर 1800111555/9454464999 जारी किया गया है, यदि आपकी नरेगा योजना संबंधित कोई शिकायत या सवाल है तो आप नरेगा हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सुझाव प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य वाइज हेल्पलाइन नंबर जानने के लिये क्लिक करें
पता – Ministry of Rural Development – Govt. of India
Krishi Bhavan,
Dr. Rajendra Prasad Road,
New Delhi – 110001 INDIA

Nrega Yojana संबंधित प्रश्न -उत्तर

NREGA Yojana क्या है?

NREGA (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) एक सरकारी योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सुरक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करती है। इसके तहत प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को 100 दिनों का कम देने का वादा किया गया है।

MGNREGA का पूरा नाम क्या है?

MGNREGA का पूरा नाम Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act है।

नरेगा योजना कब जारी हुई?

नरेगा योजना को केंद्र सरकार द्वारा 23 अगस्त 2005 को पारित किया गया था और 2 फ़रवरी 2006 को लांच किया गया.

NREGA जॉब कार्ड क्या है?

NREGA जॉब कार्ड एक दस्तावेज है जो ग्रामीण श्रमिकों को NREGA के तहत रोजगार पाने के लिए जारी किया जाता है। यह कार्ड नरेगा मजदूरी भुगतान और अन्य कई लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता है।

Nrega Job Card List कैसे चेक करें?

Nrega Job Card List देखने के लिए nrega nic in पर जायें, मेनू में दिये Key Features पर क्लिक करें, फिर Reports पर क्लिक करें, उसके बाद State पर क्लिक करें, उसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें, फिर चुने हुए राज्य की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपको Transparency Accountability में दिये Job Cards पर क्लिक करना होगा, उसके बाद अगले पेज पर Financial Year, जिला, ब्लॉक पंचायत का चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक करें, अगले पेज पर जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी जिसको आप देख सकते हैं।

Nrega Attendance कैसे चेक करें?

नरेगा हाजिरी चेक करने के लिए nrega.nic.in की अधिकारी वेबसाइट पर जायें, मेनू में दिये लॉगिन पर क्लिक करें और ड्राप डाउन मेनू में दिये Quick Access पर क्लिक करें, उसके बाद Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें उसके बाद Gram Panchayats पर क्लिक करें फिर अगले पेज पर Generate Reports पर क्लिक करें फिर अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें, उसके बाद Financial Year और अपने जिला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक करें. उसके बाद अगले पेज पर R2 में दिये Alert On Attendence पर क्लिक करके, नरेगा हाजिरी की जाँच कर सकते हैं.

Nrega MIS Report कैसे देखें?

Nrega MIS Report देखने के लिए NREGA.NIC.IN आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, Reports पर क्लिक करें, कैप्चा सत्यापन करें उसके बाद बित्तीय वर्ष और राज्य का चुनाव करके नारेग MIS रिपोर्ट देख सकते हैं.

मनरेगा शासनादेश क्या है?

मनरेगा का उद्देश्य सभी ग्रामीण परिवारों को कम से कम 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार देना है.

नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन की वैधता क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन की वैधता 5 साल की होती है लेकिन इसके समाप्ति के बाद रिन्यूअल किया जा सकता है।

नरेगा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

नरेगा हेल्पलाइन नंबर 1800111555 और 9454464999 है.

नरेगा का कार्य करने पर कितनी मज़दूरी मिलती है?

नरेगा मज़दूरी राज्य के अनुसार अलग- अलग है, नरेगा की न्यूनतम मज़दूरी 224 रुपये और अधिकतम मज़दूरी 374 रुपये है. अधिक जानकारी के लिए NREGA New Wage Rate को देखें.

MGNREGA के तहत कौन-कौन से कार्य होते हैं?

MGNREGA के तहत कई कार्य किए जाते हैं जैसे जल संरक्षण, सड़क निर्माण, भूमि विकास, नली की सफ़ाई, पोखरें की सफ़ाई, पेड़ लगाना एवं ग्रामीण विकास में होने वाले अन्य सभी कार्य होते हैं.

NREGA के तहत रोजगार की गारंटी कितनी है?

NREGA के तहत प्रत्येक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों की रोजगार गारंटी दी जाती है। यदि 15 दिनों के भीतर रोजगार नहीं मिलता है, तो श्रमिकों को सरकार को बेरोजगारी भत्ता देना होता है, जिसकी पूर्ण जानकारी आप ऊपर लेख में दिये लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

नरेगा की शिकायत कैसे दर्ज करें?

नरेगा की शिकायत दर्ज करने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या ब्लॉक कार्यालय में जा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी शिकायत ऑनलाइन शिकायत पोर्टल पर भी दर्ज कर सकते हैं, जिसका हेल्प लाइन नंबर है – 1800111555