नरेगा योजना (NREGA Yojana) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है, जिसे 2 फरवरी 2006 को लागू किया गया था। इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को उनके गाँव की पंचायत स्तर पर साल में कम से कम 100 दिन का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध कराना है।
यह योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है और इसके लिए साल 2025-26 में ₹86,000 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। वर्तमान समय में मनरेगा (MGNREGA) के तहत 13.46 करोड़ से अधिक सक्रिय मज़दूर जुड़े हुए हैं, जिनके माध्यम से अब तक करोड़ों सार्वजनिक संपत्तियाँ और अन्य विकास कार्य पूरे किए गए हैं।
मनरेगा की संक्षिप्त जानकारी (MGNREGA Quick Facts 2025)
विवरण | जानकारी |
पूरा नाम | महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम |
संचालन मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
बजट 2025-26 | ₹86,000 करोड़ |
कुल सक्रिय मजदूर | 13.46 करोड़ |
निर्मित पब्लिक संपत्ति | 8.89 करोड़ |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-111-555, 9454464999 |
NREGA Job Card Registration 2025
नरेगा जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन ग्रामीण परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जॉब कार्ड पंजीकरण करवाने के बाद आवेदक को ग्राम पंचायत द्वारा एक यूनिक जॉब कार्ड जारी किया जाता है, जिसमें परिवार के सदस्यों की जानकारी दर्ज होती है। यही जॉब कार्ड मजदूरी भुगतान और रोजगार कार्यों में भाग लेने का मुख्य दस्तावेज़ होता है।
- NREGA Job Card Apply करने के लिए सबसे पहले UMANG Portal की आधिकारिक वेबसाइट – https://web.umang.gov.in/ पर जाएँ।
- होमपेज पर दाहिने कोने में Login/Register का विकल्प मिलेगा।

- यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं, तो Register Here पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरिफिकेशन पूरा करें।
- यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं तो Mobile Number और MPIN डालकर लॉगिन करें।

- लॉगिन करने के बाद सर्च बॉक्स में MGNREGA टाइप करके सर्च करें।
- आपकी स्क्रीन पर MGNREGA का पेज खुलेगा, जिसमें यह विकल्प दिखेंगे:
- Apply for Job Card
- Download Job Card
- Track Job Card Status
- FAQs/Circulars
- जिसमें से आप Apply for Job Card पर क्लिक करें.

- नए पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारियाँ भरनी होंगी:
- पिता/पति का नाम
- पूरा पता (राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, गांव)
- जाति का नाम
- परिवार के मुखिया का नाम
- राशन कार्ड नंबर
- आवेदन की तिथि
👉 जानकारी भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

- अगले पेज पर मांगी गई जानकारी भरें:
- आवेदक का नाम (आधार कार्ड के अनुसार)
- लिंग (Gender)
- आयु (जन्म तिथि के अनुसार)
- विकलांगता की स्थिति (यदि हो)
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- परिवार के मुखिया से संबंध
- 55 KB की रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
- सभी जानकारी सही भरने के बाद Apply for Job Card पर क्लिक करें।

- आपका आवेदन ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा और कुछ दिनों में आपका NREGA Job Card जारी हो जाएगा।
- जॉब कार्ड आवेदन के बाद आप अपना नाम nrega gram panchayat list में खोज सकते हैं और यदि आपका नरेगा जॉब कार्ड बन गया होगा तो आपका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में मौजूद रहेगा, यदि नहीं है तो तुरंत आप अपना nrega job card status चेक करके जॉब कार्ड की वर्तमान स्तिथि का पता लगा सकते हैं.
जॉब कार्ड आवेदन हेतु योग्यता
- व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो.
- स्थानीय परिवार का हिस्सा हो.
आवश्यक दस्तावेज
नरेगा जॉब कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-
- वोटर आईडी कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
Nrega Job Card List 2025
जॉब कार्ड लिस्ट मनरेगा योजना (MGNREGA) के तहत जारी की जाती है, जिसमें उन ग्रामीण परिवारों के नाम शामिल होते हैं जिन्हें 100 दिनों का गारंटीकृत रोजगार दिया जाता है। इस सूची में परिवार के सदस्यों का नाम, जॉब कार्ड नंबर और रोजगार से जुड़ी पूरी जानकारी दर्ज रहती है।
यदि आप Nrega Job Card List 2025 देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर जाना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना नाम जॉब कार्ड सूची में देख सकते हैं –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- मेनू में दिए गए Login विकल्प पर क्लिक करें।
- ड्रॉप-डाउन मेनू से Quick Access पर क्लिक करें।
- इसके बाद Panchayats (GP/PS/ZP) पर क्लिक करें।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ तीन विकल्प होंगे। इनमें से Gram Panchayats पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर दिए गए Generate Reports पर क्लिक करें।

- अब स्क्रीन पर राज्यों की सूची खुलेगी। यहाँ से अपने राज्य (State) का चयन करें।

- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वित्तीय वर्ष (Financial Year), जिला (District), प्रखंड/ब्लॉक (Block) तथा पंचायत चुनने का विकल्प दिखाई देगा। जिस पंचायत की जॉब कार्ड सूची आप देखना चाहते हैं, उसके अनुसार इन विकल्पों का चयन करें।

- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत की रिपोर्ट प्रदर्शित होगी, जिसमें से आपको R1 – Job card/Employment Register विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके चुने हुए राज्य और पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें आप अपना नाम और विवरण आसानी से देख सकते हैं।

Job Card List State Wise देखें
भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आप आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। नीचे तालिका में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सूची दी गई है:
Nrega MIS Report 2025 कैसे देखें? जानें
MIS का फुल फॉर्म Management Information System होता है, नरेगा ऐमआईएस रिपोर्ट के माध्यम से आप नरेगा जॉब कार्ड सूची, नरेगा पेमेंट स्टेटस, मस्टर रोल, नरेगा हाजिरी और मनरेगा वर्क लिस्ट के साथ अन्य कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को Nrega MIS Report देखना आना चाहिए.
Nrega MIS Report देखने के लिए नीचे दिये निम्नलिखित चरणों का पालन करें👇-
- नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर जायें।
- nrega वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद होमपेज पर दिये Reports पर क्लिक करें.

- इसके बाद अगले पेज पर आपको Captcha Code दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
- कैप्चा कोड सत्यापन के बाद एक नया पृष्ठ खुलेगा, जहाँ आपको अपने राज्य का नाम और वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा।

- विकल्प चुनने के बाद अगले पृष्ठ पर आपके सामने NREGA MIS Report 2025 खुल जाएगी। इस रिपोर्ट के माध्यम से आप कुल 32 प्रकार की रिपोर्ट देख सकते हैं, जिसकी जानकारी नीचे इमेज में देख सकते हैं।

NREGA Muster Roll Online 2025– नरेगा मस्टर रोल कैसे चेक करें?
यदि आप अपने या किसी अन्य गाँव की NREGA Muster Roll देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में किस कार्य के लिए Muster Roll भरा गया है, कौन-सा कार्य सरकार द्वारा स्वीकृत (Approved/Passed) किया गया है और किन कार्यों को स्वीकृति नहीं मिली है।
- सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in
- पर जाएँ।
- मेनू में दिए Login विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू में से Quick Access पर क्लिक करें।
- अब Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Gram Panchayats विकल्प चुनें।
- अब Generate Reports पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने राज्य (State) का चुनाव करें।
- फिर वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का नाम चुनें।
- अब आपकी स्क्रीन पर Gram Panchayat Reports खुल जाएगी।
- यहाँ से आप अपने गाँव की NREGA Muster Roll देखने के लिए R2. Demand, Allocation & Muster Roll सेक्शन में मौजूद Muster Roll पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपको उस वित्तीय वर्ष का चुनाव करना होगा, जिसके लिए आप रिपोर्ट देखना चाहते हैं।
- वर्ष चुनने के बाद आपकी स्क्रीन पर दो विकल्प दिखाई देंगे:
- Filled Muster Roll
- Issued Muster Roll
- आप इनमें से जिस भी विकल्प को देखना चाहते हैं, उसे चुनें और फिर Select बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने संबंधित NREGA Muster Roll रिपोर्ट खुल जाएगी, जिसको आप देख सकते है।

नरेगा हाजिरी (Attendance) कैसे चेक करें?
नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों के लिए यह जरूरी है कि वे अपनी नरेगा हाजिरी (NREGA Attendance Check) ऑनलाइन देखना सीखें। इसके माध्यम से आप अपने द्वारा किए गए कार्यों का पूरा विवरण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। NREGA Attendance Check करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक करने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Login विकल्प पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से Quick Access पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुलने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में से Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर जाएं और Gram Panchayats पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Generate Reports पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने सभी राज्यों की सूची खुलेगी, यहां से अपने राज्य का चयन करें।
- इसके बाद आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करना होगा और फिर Proceed बटन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर Gram Panchayat Reports खुल जाएगी।
- यहां से नरेगा हाजिरी देखने के लिए R2. Demand, Allocation & Muster Roll सेक्शन में जाएं और उसमें दिए गए Alert On Attendance पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर NREGA Attendance की सूची खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।

- इसके साथ ही आप गांव का नाम ,पंजीकरण पहचान पत्र, घर के मुखिया का नाम, कार्य किए दिनों की संख्या, नरेगा कार्य के शेष दिनों की संख्या (Remaining Days) की जानकारी, NREGA Attendance पेज पर देख सकते है।
nrega.nic.in से कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in के माध्यम से लाभार्थी एवं जॉब कार्ड धारक कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध मुख्य सुविधाएँ और जानकारी इस प्रकार हैं–
- ग्राम पंचायत का मस्टर रोल (Muster Roll) चेक कर सकते हैं।
- NREGA MIS Report देख सकते हैं।
- ग्राम पंचायत में किए गए नरेगा कार्यों की मजदूरी (Wages) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- दैनिक हाजिरी (Daily Attendance) देख सकते हैं।
- पंचायत स्तर पर जारी की गई जॉब कार्ड सूची (Job Card List) चेक कर सकते हैं।
- पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।
- पंचायत में चल रहे नरेगा कार्यों का विवरण देख सकते हैं।
- मजदूरी समय पर न मिलने पर मुआवजा (Compensation) प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- जॉब कार्ड धारक के अधिकार, सुविधाएँ एवं अन्य जरूरी जानकारी देख सकते हैं।
ग्राम पंचायत में मनरेगा की भूमिका एवं जॉब कार्ड धारकों के अधिकार
ग्राम पंचायत में मनरेगा की भूमिका | जॉब कार्ड धारकों के अधिकार |
---|---|
लोगों को रोज़गार उपलब्ध कराना। | जॉब कार्ड का अधिकार। |
नये लोगों का रजिस्ट्रेशन करके जॉब कार्ड प्राप्त करने में मदद करना। | 15 दिनों के भीतर काम मांगने और काम प्राप्त करने का अधिकार। |
काम और भुगतान में पारदर्शिता रखना। | बेरोजगारी भत्ते का अधिकार। |
काम के दौरान मज़दूर को हो रही दिक़्क़तों का समाधान करना। | पंचायत के 5 किमी के दायरे में काम पाने का अधिकार। |
मज़दूरों की मज़दूरी का समय पर भुगतान सुनिश्चित करना। | कार्यस्थल पर मूलभूत सुविधाओं का अधिकार। |
– | अधिसूचित मजदूरी दर पाने का अधिकार। |
– | 15 दिनों के भीतर मजदूरी प्राप्त करने का अधिकार। |
– | समय पर शिकायत निवारण का अधिकार। |
नरेगा हेल्पलाइन नंबर | NREGA Toll Free No
विषय | विवरण |
---|---|
📌 योजना का नाम | महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA / नरेगा योजना) |
☎️ टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर | 1800-111-555, 94544-64999 |
📋 किस हेतु उपयोगी है | जॉब कार्ड संबंधी जानकारी, पेमेंट स्थिति, मस्टर रोल, हाजिरी, शिकायत निवारण इत्यादि |
🏛️ संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development), भारत सरकार |
🏢 कार्यालय का पता | Krishi Bhavan, Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110001, INDIA |
🌐 राज्यवार हेल्पलाइन नंबर | राज्यवार हेल्पलाइन नंबर देखने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ (nrega.nic.in) |
संबंधित लेख
Nrega Yojana संबंधित प्रश्न -उत्तर
NREGA (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) एक सरकारी योजना है जो ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सुरक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करती है। इसके तहत प्रत्येक वयस्क व्यक्ति को 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है।
MGNREGA का पूरा नाम Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act है।
नरेगा योजना 2005 में शुरू की गई थी और इसे 2006 में पूरे देश में लागू किया गया। बाद में इसका नाम महात्मा गांधी नरेगा (MGNREGA) रखा गया।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीबों को स्थायी रोजगार, आय में सुधार और ग्रामीण विकास कार्यों के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
NREGA Job Card List देखने के लिए nrega.nic.in पर जाएं → Key Features → Reports → State चुनें → अपने राज्य की वेबसाइट पर Transparency & Accountability → Job Cards पर क्लिक करें → Financial Year, जिला, ब्लॉक व पंचायत चुनकर Proceed करें → आपके सामने Job Card List खुल जाएगी
नरेगा हाजिरी चेक करने के लिए nrega.nic.in पर जाएं → Login → Quick Access → Panchayats GP/PS/ZP Login → Gram Panchayats → Generate Reports → राज्य चुनें → Financial Year, जिला, ब्लॉक, पंचायत चुनकर Proceed करें → R2 में Alert On Attendance पर क्लिक करें → आपकी NREGA हाजिरी दिख जाएगी
NREGA MIS Report देखने के लिए nrega.nic.in पर जाएं → Reports पर क्लिक करें → Captcha Verification करें → अपना Financial Year और State चुनें → अब आपकी NREGA MIS Report खुल जाएगी।
नरेगा जॉब कार्ड की वैधता 5 साल होती है, लेकिन इसकी अवधि पूरी होने के बाद लाभार्थी इसे आसानी से रिन्यू (नवीनीकरण) करा सकता है।