मनरेगा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिसका पूरा नाम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNrega) है, नरेगा योजना के तहत ग्रामीण और शहरी बेरोज़गार परिवारों को 100 दिनों का गारेंटी रोज़गार ग्राम पंचायत के तहत प्रदान किया जाता है, नरेगा योजना के तहत वहीं लोग कार्य कर सकते हैं जिनके पास नरेगा जॉब कार्ड है या जिनका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में मोजूद है.
ग्रामीण या शहरी मज़दूर जो नरेगा जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं उनके कार्यों का लेखा-जोखा नरेगा मुंसी द्वारा नोट किया जाता है, जिसको nrega.nic.in नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है, जिसको आप nrega mis report के माध्यम से देख सकते हैं, रिपोर्ट में मज़दूरों का विवरण जैसे- नाम, राज्य, ज़िला, तहसील, ग्राम के साथ कार्य के प्रकार और कार्य दिवस की जानकारी, कार्य की तारीख़ एवं अन्य कई विवरण दिए होते हैं.
इस लेख के माध्यम से हम आपको नरेगा एमआईएस रिपोर्ट कैसे देखें/चेक करें और nrega mis report क्या होती है और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे.
NREGA MIS Report क्या है?
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट सरकार द्वार नरेगा कार्य में पारदर्शिता रखने के लिए जारी की जाती है, जिससे मजदूरो को उनके कार्यों के साथ अधिकार और पेमेंट के साथ अन्य सभी विवरण की पूरी जानकारी हो.
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट के माध्यम से मज़दूर अपनी हाजरी, पेमेंट, Aadhaar Status with NPCI Mapper,Aadhaar Authentication Status Report, Account Opened and Amount Disbursed through Bank/Post Office in MGNREGA, Worker’s Account to be validated by PFMS, आधार सीड, नरेगा जॉब कार्ड सूची के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रात कर सकते हैं.
How to check NREGA MIS Report 2025
जो मज़दूर नरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं उनको नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखना आना चाहिए, क्योंकि इससे आप अपने कार्यों के विवरण के साथ Job Card Related Reports,Worker Account Detail, Approved Labour Budget, Work Status, एफएमएस रिपोर्ट, एवं अन्य विभिन्न रिपोर्ट का विवरण प्राप्त कर सकते हैं.
- NREGA MIS Report देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जायें.
- नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद, होम पेज पर दिये “Reports“ पर क्लिक करें.
![nrega official site](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/07/Mahatma-Gandhi-NREGA-reports-1024x272.webp)
- Reports पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको कैप्चा कोड सत्यापन करना होगा.
- जैसे की What is 28-2 = तो आपका उत्तर होगा 26 , इसमें आपसे – और + के साथ अन्य संख्याएँ पूछी जा सकती है.
![captcha enter](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/06/nrega-MIS-report-1-1024x370.png)
- कैप्चा कोड सत्यापित करने के बाद अगले पेज पर आपसे “Financial Year (वित्तीय वर्ष)” और “State Name (राज्य का नाम)” पूछा जायेगा वो आप अपने अनुसार दर्ज करें, जिस राज्य और जिस वर्ष की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं.
![select financial year & state name](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/06/nrega-MIS-report-state-select--1024x550.png)
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर NREGA के 36 रिपोर्ट के ऑप्शन खुल जाएंगे और इन रिपोर्ट के अन्तर्गत भी आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसकी पूरी जानकारी आप NREGA MIS Report के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
![MIS Report](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/06/nreganarep-nic-in-nrega-MIS-report-page-1-1024x580.png)
जैसे की यदि आप Category Wise Household/Workers की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिये सभी चरणों का पालन करके जाति के अनुसार नरेगा श्रमिक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको “R1 Beneficiary Detail” पर क्लिक करें, उसके बाद Job Card Related Reports सेक्शन के Category Wise Household/Workers लिंक पर क्लिक करें.
![nrega mis report](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/06/nrega-MIS-report-page-1-1024x587.png)
- अगले पेज पर आपको Districts, Number of Jobcards, Registered Workers, Number of Active Job Cards और Active Workers की जानकारी मिलेगी जो ज़िला वाइज़ दी रहेगी.
- यदि आप अपने गाँव या शहर की रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो अपने ज़िला के लिंक पर क्लिक करें.
![districts](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/06/R1-1-1-Category-Wise-HouseHold-Workers-1-1024x550.png)
- उसके बाद “Blocks” की सूची आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी उसमे आप अपने ब्लॉक के लिंक पर क्लिक करें.
![blocks](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/06/R1-1-1-Category-Wise-HouseHold-Workers-block-list-1024x477.png)
- उसके बाद “Panchayats” की सूची खुल जाएगी जिसमे से आप अपने पंचायत के नाम पर क्लिक करें.
![panchayats](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/06/R1-1-1-Category-Wise-HouseHold-Workers-panchayats-1024x550.png)
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके पंचायत के जॉब कार्ड धारक के “Job card No.” और “जॉब कार्ड धारक के नाम” की सूची खुल जाएगी, जिसको आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं. या फ़ाइंड फ़ीचर्स की मदद से अपने नाम को सर्च करके देख सकते हैं.
![job card](https://nrega.info/wp-content/uploads/2024/06/National-Rural-Employement-Gaurantee-Act-NREGA-list-1-721x1024.png)
निष्कर्ष – ऊपर बताये गये प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से Latest NREGA MIS Report चेक कर सकते हैं, यदि आपका कोई सवाल है तो आप नरेगा हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं.
Aadhaar Status with NPCI Mapper की जानकारी देखें
यदि आपका नरेगा भुगतान नहीं आ रहा है, तो आपको अपने बैंक खाते में आधार कार्ड को NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से लिंक करना होगा। वर्तमान में सरकार द्वारा श्रमिकों के NPCI-लिंक्ड खातों में ही भुगतान भेजा जा रहा है। अपना नाम NPCI मैपर में आधार स्थिति देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें-
- सबसे पहले मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जायें।
- उसके बाद होम पेज पर दिए “Reports“ बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Verify Code बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद नए पेज पर Financial Year और अपने State Name का चुनाव करें.
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर नरेगा एमआईएस रिपोर्ट पेज खुल जाएगा.
- उसके बाद एनपीसीआई आधार स्टेटस देखने के लिए R1- Beneficiary Detail में दिए “Aadhaar Status with NPCI Mapper” लिंक पर क्लिक करें.
![nrega Aadhaar Status with NPCI Mapper](https://nrega.info/wp-content/uploads/2025/01/nreganarep-nic-in-netnrega-MISreport4-aadhar-status-with-npci-mapper.png)
- उसके बाद All Workers और Active Workers में से जिसको देखना चाहते हैं उसका चुनाव करें.
- उसके बाद अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें फिर अपने Districts के नाम पर क्लिक करें.
![select state](https://nrega.info/wp-content/uploads/2025/01/Mahatma-Gandhi-National-Rural-Employment-Guarantee-Act-MGNREGA-aadhar-npci-status.png)
- फिर Blocks के नाम पर क्लिक करें. ब्लॉक का चुनाव करने के बाद Panchayats के अनुसार NPCI मैपर की लिस्ट खुल जाएगी जिसको आप देख सकते हैं.
NREGA MIS Report FAQ
नरेगा नरेगा एमआईएस रिपोर्ट देखने के लिए सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, उसके बाद रिपोर्ट पर क्लिक करें → कैप्चा कोड सत्यापित करें → फाइनेंशियल ईयर और राज्य का चुनाव करें → उसके बाद आपकी स्क्रीन पर NREGA MIS Report के विकल्प खुले जाएँगे, जिसमे से आप मन चाही रिपोर्ट देख सकते हैं.
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट के माध्यम से आप कुल 36 रिपोर्ट चेक कर सकते हैं जिसकी जानकारी ऊपर पोस्ट में दी गई गई.
नरेगा एमआईएस रिपोर्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट https://nreganarep.nic.in/netnrega/MISreport4.aspx है, जिसके माध्यम से आप मनरेगा एमआईएस रिपोर्ट देख सकते हैं.
नरेगा योजना की शुरुआत साल 2005 में हुई थी लेकिन प्रभावी रूप से साल 2006 में लागू की गई थी.