NREGA Wage Rates 2024- मनरेगा मज़दूरी रेट (राज्यवार)

NREGA Wage Rate 2024: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) योजना को 2 फरवरी 2006 को भारत के पूरे राज्यों में लागू किया गया था, इस योजना के तहत ग्रामीण वयस्क सदस्यों को 100 दिनों की गारंटीकृत रोजगार उनके ग्राम पंचायत के 5 किलोमीटर के अंदर दिया जाता है, जिससे गरीब लोगों को रोज़गार मिल पाये और आर्थिक मदद हो पाए.

मनरेगा के तहत मजदूरी दरें हर राज्य में भिन्न होती हैं और इन दरों को हर साल केंद्र सरकार द्वारा संशोधित किया जाता है। यह दरें ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को दी जाती हैं।

Nrega Wage Rate 2024-25 की जानकारी

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा 2005 की धारा 6 की उप-धारा (1) के तहत नई मजदूरी दरों को जारी किया हैं, जो 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी रूप से लागू हो गई हैं.

MGNREGA Wage Rate सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग होती है जिसकी पूरी जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दी गई है, आप अपने राज्य के मनरेगा मजदूरी रेट को नीचे दिये नरेगा मजदूरी लिस्ट में देख सकते हैं.

आर्टिकल सोर्स:- Wage rate notification for FY 2024-25 under Mahatma Gandhi NREGA

State and Union TerritoryDaily Wage Rate for NREGA Labor
Andhra Pradesh300.०० रुपये
Arunachal Pradesh234.०० रुपये
Assam249.०० रुपये
Bihar245.०० रुपये
Chhattisgarh243.०० रुपये
Goa356.०० रुपये
Gujarat280.०० रुपये
Haryana374.०० रुपये
Himachal Pradeshग़ैर अनुसूचित क्षेत्र – 236.०० रुपये
अनुसूचित क्षेत्र – 295 .०० रुपये
Jammu and Kashmir259.०० रुपये
Ladakh259.०० रुपये
Jharkhand245.०० रुपये
Karnataka349.०० रुपये
Kerala346.०० रुपये
Madhya Pradesh243.०० रुपये
Maharashtra297.०० रुपये
Manipur272.०० रुपये
Meghalaya254.०० रुपये
Mizoram266.०० रुपये
Nagaland234.०० रुपये
Odisha254.०० रुपये
Punjab322.०० रुपये
Rajasthan266.०० रुपये
Sikkim249.०० रुपये
Sikkim (three gram panchayats name Gyanthang,
Lachung and Lachen)
374.00 रु.
Tamil Nadu319.०० रुपये
Telangana300.०० रुपये
Tripura242.०० रुपये
Uttar Pradesh237.०० रुपये
Uttarakhand237.०० रुपये
west bengal250.०० रुपये
Andaman Nicobarअंडमान ज़िला – 329.०० रुपये
निकोबार ज़िला – 374.०० रुपये
Chandigarh324.०० रुपये
Dadra Nagar Haveli324.०० रुपये
Daman and Diu324.०० रुपये
Lakshadweep315.०० रुपये
Puducherry319.०० रुपये

नरेगा मजदूरों के मजदूरी में हुआ 3-10% का इजाफ़ा

भारतीय सरकार द्वारा हाल ही में बजट जारी किया गया है इस वर्ष के वित्तीय वर्ष 2024-25 में (1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025) के लिए मनरेगा मजदूरी में 3% से 10% के बीच वृद्धि की गई है। 28 मार्च 2024 को जारी नोटिस में जानकारी दी गई है की नई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी और 31 मार्च 2025 तक वैध रहेंगी।

पूरे भारत में रोजगार गारंटी योजना के तहत औसत वेतन वृद्धि 28 रुपये प्रति दिन है और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 261 रुपये के मुकाबले 2024-25 के लिए औसत वेतन 289 रुपये हो गया है, जिससे कामगारों को और अधिक आर्थिक मदद मिल पाएगी.

NREGA Wage Rate 2024 – FAQ

क्या सभी राज्यों की नरेगा मजदूरी समान होती है?

नहीं, नरेगा की मजदूरी सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के अनुसार अलग-अलग होती है जिसको आप इस लेख के माध्यम से देख सकते हैं.

औसत नरेगा मजदूरी कितनी है?

हाल ही में हुए मजदूरी इजाफ़े के अनुसार अब नरेगा औसत मजदूरी 289 रुपये हो गई है.

नरेगा मजदूरी लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

नरेगा मजदूरी लिस्ट आप इस लेख में दिये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

संबंधित लेख

Job Card Online ApplyJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
NREGA Payment CheckFind NREGA Job Card Number
NREGA Job Card List (State Wise )