नरेगा योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार के 18+ वयस्क व्यक्ति को 100 दिनों का गारंटी रोजगार दिया जाता है, नरेगा योजना हेतु कार्य करने के लिए जॉब कार्ड होना आवश्यक है और भारत के सभी राज्य और ज़िला, ब्लॉक वाइज जॉब कार्ड की जानकारी Nrega job card list 2025 में मौजूद है.
नरेगा जॉब कार्ड भारत के लोगों को मनरेगा के तहत नौकरी पाने और पैसा कमाने में मदद करता है, नरेगा के तहत वही लोग कार्य कर सकते हैं जिनका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में मौजूद है,यह सूची हर वर्ष अद्यतन की जाती है और इसमें लाभार्थियों के नाम, जॉब कार्ड नंबर, पंजीकरण की तारीख, और अन्य महत्वपूर्ण विवरण शामिल होते हैं, जिसको आप नीचे बताए चरणों को फॉलो करके देख सकते हैं.
NREGA job card list देखें
यदि आप अपने जिला, ब्लॉक पंचायत की Nrega job card list 2025 देखना चाहते हैं तो नीचे दिये चरणों का पालन करें.
- चरण 1- NREGA job card list देखनें के लिए सबसे पहले nrega.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
- चरण 2- उसके बाद मेनू में दिये लॉगिन पर क्लिक करें जिसके बाद ड्राप डाउन मेनू में दिये Quick Access पर क्लिक करें.
- चरण 3- उसके बाद Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक करें.
- चरण 4- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे से आप Gram Panchayats पर क्लिक करें.
- चरण 5- उसके बाद Generate Reports पर क्लिक करें.
- चरण 6- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी, जिसमे से आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें.
- चरण 7- उसके बाद आप वित्तीय वर्ष, ज़िला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करें, और Proceed जहां की जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं.
- चरण 8- उसके बाद पंचायत रिपोर्ट खुल जाएगी उसमे दिये R१ के Job card/Employment Register पर क्लिक करके आप अपने चुने विकल्पों के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट देख सकते हैं.
NREGA Job Card List Online Check करने की प्रक्रिया
यदि आप ऊपर बताये गये प्रक्रिया के अनुसार अपनी जॉब कार्ड लिस्ट नहीं देख पा रहे हैं तो नीचे दिये चरणों का पालन करके भी आप अपनी mgnrega Job Card List देख & डाउनलोड कर सकते हैं।
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सर्वप्रथम नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर जाएँ.
- होम पेज खुलने के बाद मेनू में दिये Key Features पर क्लिक करें.
- उसके बाद Reports पर क्लिक करकें और फिर State पर क्लिक करें.
- जिसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी. जिसमे से आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें. जैसे मैं उत्तर प्रदेश का हूँ तो उत्तर प्रदेश पर क्लिक किया हूँ.
- उसके बाद आपके द्वारा चुने राज्य की नरेगा की वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर खुलेगी, जिसके Transparency & Accountability सेक्शन में दिये Job Cards पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप Financial Year, District (ज़िला) , Block (ब्लॉक), Panchayat ( पंचायत) का चुनाव करें और Proceed बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके चुने विकल्प के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे क्रम संख्या, जॉब कार्ड संख्या और जॉब कार्ड धारक का नाम दिया होगा, जिसमे से आप अपना नाम खोज सकते हैं.
नोट – यदि आपको आवेदन किए लंबा समय हो चुका है और आपका नाम मनरेगा जॉब कार्ड सूची में नहीं है तो आप अपने ग्राम प्रधान या पंचायत ऑफिस में बात करें. यदि वहाँ आपकी बात नहीं सुनी जा रही है तो आप नरेगा के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके आपने समस्या का समाधान पा सकते हैं. |
नरेगा हेल्पलाइन नंबर | 1800111555 & 9454464999 |
पता – | THE MAHATMA GANDHI NATIONAL RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT 2005 (MGNREGA) |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट क्या होती है?
नरेगा जॉब कार्ड सूची एक ऑनलाइन सूची है जिसमे नरेगा श्रमिकों के नाम और उनके जॉब कार्ड की जानकारी दी गई होती है, इसका उपयोग करके कोई भी श्रमिक अपने ग्राम पंचायत में 100 दिनों का रोज़गार प्राप्त कर सकता है. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा समय अंतराल में अपडेट की जाती है जिससे श्रमिकों को सबसे लेटेस्ट डेटा प्राप्त हो और नये आवेदकों का नाम सूची में जोड़ा जा सके.
NREGA Job Card List State Wise
जो लोग राज्य अनुसार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं वे नीचे दिये टेबल में राज्यों के नाम पर क्लिक करके उस राज्य की ग्राम पंचायत रिपोर्ट और नरेगा जॉब कार्ड सूची को देख सकते हैं.
Nrega Job Card Color Code – नरेगा जॉब कार्ड कलर कोड क्या है जानें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुलने पर आपको जॉब कार्ड नंबर के आगे कई कलर दिखाई देते हैं, जिनकी एक अलग परिभाषा है जिसको जानना आपके लिए जरूरी है क्योंकि कलर कोड के अनुसार आप पता कर सकते हैं कि जॉब कार्ड किस स्तिथि में है- नीचे दिये टेबल के माध्यम से जानें जॉब कार्ड कलर कोड और उनके अर्थ क्या है.
नरेगा जॉब कार्ड कलर | परिभाषा |
Green (हरा) 🟩 | फोटोयुक्त जॉब कार्ड, जिसको रोजगार मिला है. |
Gray ( स्लेटी) ☑️ | फोटोयुक्त जॉब कार्ड, कोई रोजगार नहीं मिला. |
SunFlower (सूरजमुखी) 🟨 | बिना फोटो वाला जॉब कार्ड, रोजगार का लाभ मिला है. |
Red (लाल) 🟥 | बिना फोटो वाला जॉब कार्ड, कोई रोज़गार नहीं मिला. |
जॉब कार्ड पर मौजूद विवरण
जॉब कार्ड पर निम्नलिखित जानकारी मौजूद होती है-
- परिवार के मुखिया का नाम
- पिता या पति का नाम
- जॉब कार्ड नंबर
- पंजीकरण की तिथि
- पता विवरण
- जाति का नाम
- काम के अनुरोध का विवरण
- कार्य का विवरण
- काम किए दिनों की संख्या और तारीख़
- वेतन भुगतान विवरण
- बेरोजगारी भत्ता, यदि लागू हो इत्यादि.
NREGA जॉब कार्ड के लाभ
- आर्थिक सुरक्षा: यह योजना ग्रामीण परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।
- स्थायी रोजगार: लाभार्थियों को स्थायी रोजगार मिलता है, जिससे उनकी जीवन स्तर में सुधार होता है।
- सामाजिक समावेशिता: यह योजना सामाजिक समावेशिता को बढ़ावा देती है, जिससे लोगों को आर्थिक लाभ मिलता है.
महत्वपूर्ण प्रश्न
नरेगा जॉब कार्ड आवेदन के बाद उम्मीदवारों का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से जारी किया जाता है, नरेगा जॉब कार्ड सूची में जिनका नाम होता है उनको एक वर्ष में सरकार द्वारा 100 दिनों का गारंटी रोज़गार दिया जाता है.
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने का डायरेक्ट लिंक https://nregastrep.nic.in/netnrega/statepage.aspx है.
नरेगा जॉब कार्ड के तहत ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न प्रकार के काम जैसे- तालाब खोदना, सड़क बनाना, सिंचाई के साधन, सरकारी संपति की मरम्मत, सफ़ाई, निर्माण एवं अन्य कई काम मिलता है.
यदि आपको मनरेगा जॉब कार्ड से जुड़ी कोई समस्या आ रही है तो आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या राज्य सरकार के मनरेगा पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करके उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
नरेगा जॉब कार्ड का उपयोग नरेगा योजना के तहत कार्य करने, कार्य का पता करने, पेमेंट की जानकारी एवं अन्य कई सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु नरेगा जॉब कार्ड का उपयोग किया जाता है.
नरेगा योजना के तहत 18 वर्ष या इससे अधिक वर्ष के लोगों को काम मिलता है.