NREGA Attendance Online Check 2026 – नरेगा हाजिरी ऑनलाइन देखें

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया को 1 जनवरी 2023 से पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है। अब नरेगा मजदूरों की हाज़िरी पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि राष्ट्रीय मोबाइल निगरानी प्रणाली (National Mobile Monitoring System – NMMS App) के माध्यम से दर्ज की जाती है।

इस बदलाव के बाद प्रत्येक श्रमिक की उपस्थिति रियल टाइम में दर्ज होती है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है और मजदूरी का भुगतान भी सही समय पर सुनिश्चित हो रहा है। यदि आप नरेगा योजना के तहत कार्यरत हैं, तो आप अपनी NREGA Attendance Online आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए पूरी प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है, जिसे फ़ॉलो करके कोई भी श्रमिक घर बैठे अपनी उपस्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

How to check NREGA Attendance Online 2026 – नरेगा उपस्थिति चेक करने की प्रक्रिया जानें

यदि नरेगा योजना के तहत कार्यरत व्यक्ति अपनी नरेगा हाजिरी ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिये निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  • NREGA attendance Online देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाये।
  • सबसे पहले मेनू में दिए गए लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें और उसमें उपलब्ध Quick Access लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया मेनू स्लाइड खुलेगा, जिसमें चार विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ से आपको Panchayats GP/PS/ZP Login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
nrega nic in home page
  • इसके पश्चात् Panchayats का पेज खुलेगा, जहाँ से आपको Gram Panchayats पर क्लिक करना है।
nrega gram panchayats
generate reports
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची प्रदर्शित होगी। इसमें से आपको अपने राज्य का नाम चुनना होगा।
choose your state
  • इसके बाद खुले पृष्ठ पर आपको Financial Year (वित्तीय वर्ष), ज़िला, ब्लॉक और पंचायत का चयन करना है और फिर “Proceed” बटन पर क्लिक करना है।
reports
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पंचायत रिपोर्ट पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको कुल 6 विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको R2.Demand, Allocation & Musteroll पर क्लिक करना है।
Panchayat report page
  • क्लिक करते ही आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जो है-
  • Demand for Work
  • Employment Offered
  • 100 Days Employment Exhausted
  • Unemployment Allownces
  • Alert On Attendence
  • Work Status
  • Material Procured Report
  • Muster Roll
  • जिसमे से NREGA attendance 2026 देखने के लिए आप Alert On Attendence पर क्लिक करें।
alert on attendence
  • Alert On Attendence पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर NREGA Attendance List खुल जाएगी, जिसमे से आप अपने नरेगा अटेंडेंस की जाँच कर सकते है।
Nrega Attendance list

NREGA Attendance App Download

यदि आप NREGA Attendance App Download करना चाहते हैं और अपनी नरेगा हाज़िरी को घर बैठे जाँचना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store खोलें।
  • सर्च बॉक्स में NREGA Mobile Monitoring System टाइप करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नरेगा मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप दिखाई देगा।
  • अब उस ऐप पर क्लिक करें और उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें।
Nrega Attendance App Download
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल पर NREGA Attendance App डाउनलोड करके नरेगा उपस्थिति (Attendance) की जाँच कर सकते हैं।
नरेगा उपस्थिति दर्ज करने की नई प्रक्रिया क्या है?

1 जनवरी 2023 से श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) ऐप का प्रयोग किया जाता है।

नरेगा हाजिरी ऑनलाइन कैसे चेक करें?

नरेगा हाजिरी ऑनलाइन देखने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट पर जाएँ → Quick AccessPanchayats GP/PS/ZP LoginGram Panchayats → Generate Reports → अपना राज्य, ज़िला, ब्लॉक, पंचायत चुनें → Submit करें → R2. Demand, Allocation & Musteroll में Alert On Attendance पर क्लिक करें। यहाँ से आप अपनी नरेगा हाजिरी देख सकते हैं।

NREGA Attendance क्या है?

NREGA Attendance वह रिकॉर्ड है, जिसमें नरेगा योजना के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिकों की रोज़ाना उपस्थिति दर्ज की जाती है। इसी के आधार पर मजदूरी का भुगतान किया जाता है।

NREGA Attendance App क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें?

नरेगा अटेंडेंस ऐप का नाम NREGA Mobile Monitoring System (NMMS) है। इसे Google Play Store से सर्च करके आसानी से डाउनलोड व इंस्टॉल किया जा सकता है।

यदि मेरी NREGA Attendance दर्ज नहीं हुई तो क्या करना चाहिए?

यदि आपकी उपस्थिति दर्ज नहीं हुई है तो तुरंत अपने ग्राम पंचायत सचिव/पंचायत मित्र या नरेगा योजना के संबंधित अधिकारी से संपर्क करें और समस्या का समाधान करवाएं।

NREGA Attendance Online Check करने के क्या फायदे हैं?

नरेगा उपस्थिति ऑनलाइन देखने से श्रमिकों को पारदर्शिता मिलती है। वे यह जान सकते हैं कि उनकी कितनी हाजिरी दर्ज हुई, कितना कार्य दिवस पूरा हुआ और उन्हें कितनी मजदूरी मिलेगी।

संबंधित लेख

Job Card Online ApplyJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
NREGA Job Card List (State Wise )Find NREGA Job Card Number
NREGA Wage RateNrega Gram Panchayat List