Maharashtra job card list 2025

Maharashtra job card list 2025 :- मनरेगा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से गरीब और पिछड़े लोगों को रोजगार प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत कार्य करने के लिए जॉब कार्ड का होना आवश्यक है, जिसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रत्येक श्रमिक के लिए जारी किया जाता है।

जॉब कार्ड में श्रमिक के कार्य का विवरण दर्ज किया जाता है, जिसके आधार पर नरेगा श्रमिकों को भुगतान किया जाता है। महाराष्ट्र राज्य के कई लोग नरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं और इस योजना का लाभ उठाते हैं। महाराष्ट्र राज्य के सभी जिलों के जॉब कार्ड की जानकारी नरेगा महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस लेख में हम आपको महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे।

Maharashtra job card list 2025 देखने की प्रक्रिया

महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये सभी चरणों का पालन करें.

  • महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें.
  • उसके बाद मेनू में दिए गए Key Features पर क्लिक करें, जिससे एक ड्रॉप-डाउन मेनू खुलेगा, उसमें से Reports पर क्लिक करें और उसके बाद State पर क्लिक करें।
nrega nic in
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी, जिसमे से आप जिसमे से आप MAHARASHTRA पर क्लिक करें.
choose maharashtra state
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर महाराष्ट्र नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी.
  • महाराष्ट्र नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आप Transparency & Accountability में दिये “Job Cards” पर क्लिक करें.
maharashtra nrega site
  • उसके बाद अगले पेज पर दिये वित्तीय वर्ष और अपने जिला, ब्लॉकपंचायत का चुनाव करें और उसके बाद “Proceed” पर क्लिक करें.
maharashtra job card list reports
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम सर्च करके देख सकते हैं.
maharashtra
  • जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ कार्य और रोजगार देने की अवधि, नरेगा पेमेंट, कार्य हुए दिनों की संख्या, कार्य देने वाले का नाम एवं अन्य विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

जिनका जॉब कार्ड नहीं है वे क्या करें

महाराष्ट्र के वे सभी लोग जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है वे नरेगा योजना के तहत कार्य करने के लिए अपना जॉब कार्ड आवेदन कर सकते हैं और नरेगा के तहत काम करके पैसा कमा सकते हैं. आवेदन के कुछ दिनों बाद आप अपना नाम महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट के जिलों की सूची

अहमदनगरअकोला
अमरावतीबीड
भंडाराबुलढाना
चंद्रपुरछत्रपति संभाजीनगर
धाराशिवधुले
गडचिरोलीगोंदिया
हिंगोलीजलगांव
जलनाकोल्हापुर
लातूरमुंबई
मुंबई उपनगरनागपुर
नांदेड़नंदुरबार
नासिकपालघर
परभनीपुणे
रायगढ़रत्नागिरि
सांगलीसतारा
सिंधुदुर्गसोलापुर
थाइनवर्धा
वाशिमयवतमाल
क्या जॉब कार्ड लिस्ट के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में दिये जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

नया जॉब कार्ड महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट में कब तक अपडेट किया जाता है?

जॉब कार्ड आवेदन के लगभग 15 दिनों के बाद महाराष्ट्र जॉब कार्ड लिस्ट में नये आवेदकों के नाम अपडेट किया जाता है.

Job Card Online ApplyJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
NREGA Payment CheckNREGA Wage Rate
NREGA Job Card List (State Wise )Job Card Number खोजें