NREGA Payment Status Online Check 2024- अपना नरेगा पेमेंट स्टेटस चेक करें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है, इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में ग्रामीण परिवार के वयस्क (18+) सदस्यों को 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है और इसके लिए साल 2024 – 25 वित्तीय वर्ष में 86,000 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है.

जो श्रमिक नरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं उनको नरेगा मज़दूरी रेट के बारे में पता होना चाहिये, जिससे वे सही भुगतान प्राप्त कर पायेंगे. इस योजना के तहत लाखों गरीब परिवार के सदस्य कार्य करते हैं, जिससे उनका भरण पोषण होता है, नरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों का पैसा उनके बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजा जाता है. जिसकी रिपोर्ट सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाती है, जिसको श्रमिक घर बैठे चेक कर सकते हैं.

नरेगा भुगतान प्रक्रिया जानें

नरेगा योजना के तहत कार्य करने वाले लोगों के सभी भुगतान आधार-आधारित भुगतान प्रणाली (ABPS) के माध्यम से किया जाता है, एबीपीएस एक भुगतान प्रणाली है जो लोगों के आधार से जुड़े बैंक खाते में सरकारी पैसा इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजने के लिए आधार कार्ड नंबर का उपयोग करती है।

एबीपीएस के माध्यम से भुगतान पाने के लिए नरेगा जॉब कार्ड धारक को अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ना अनिवार्य है, साथ ही वहीं खाता नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) मैपर से भी जुड़ा होना चाहिए। एनपीसीआई मैपर एपीबीएस द्वारा बनाए गए आधार नंबरों का एक समूह है, इसका उपयोग लेनदेन को बैंकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाता है।

NREGA Payment Status online चेक करें

जो श्रमिक नरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं वे अपना नरेगा पेमेंट स्टेटस नीचे दिये गये चरणों के माध्यम से चेक कर सकते हैं-

  1. Step 1 – nrega.nic.in पर जायें.
  2. Step 2– login पर क्लिक कर Quick Access पर क्लिक करें.
  3. Step 3– Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें.
  4. Step 4– Gram Panchayats पर क्लिक करें.
  5. Step 5– Generate Reports पर क्लिक करके अपने राज्य का चुनाव करें.
  6. Step 6– फिर फ़िनेशियल वर्ष, ज़िला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक करें.
  7. Step 7– उसके बाद पंचायत रिपोर्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमे से आप अपने R3 Work में से Consoliodate Report of Payment to Worker पर क्लिक करके अपना पेमेंट स्टेटस देख सकते हैं.

Guide 2- Check NREGA Payment Status Online at pfms.nic.in

pfms.nic.in से नरेगा पेमेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया नीचे कि तरफ़ दी गई है जिसको फॉलो करके नरेगा श्रमिक अपने भुगतान की जानकारी ले सकते हैं.

  • pfms nic in के माध्यम से नरेगा पेमेंट स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले pfms.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट जायें.
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुलेगा जिसमे से आप “DBT Status Tracker” लिंक पर क्लिक करें.
pfms nic in
  • उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Category विकल्प में narega का चुनाव करना होगा.
check nrega payment status pfms
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर दिये ऑप्शन बदल जाएँगे और आपको DBT Status में Payment का चुनाव करें.
  • उसके बाद आप माँगी गई जानकारी Job Card no या Enter Beneficiary Code और कैप्चा कोड को दर्ज करें और नीचे दिये Search पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके NREGA Payment Status की जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी, जिसमे आप देख सकतें हैं आपके खाते में कब पैसा ट्रांसफ़र किया गया है.
nrega payment page
  • ऊपर बताये गये स्टेप को फॉलो करके आप pfms.nic.in से अपने नरेगा पेमेंट स्टेटस की जाँच कर सकते हैं.

Guide 3- nrega.nic.in से NREGA Payment Status 2024 ऐसे चेक करें

नरेगा भुगतान स्टेटस जानने के लिए नीचे बताई गई विस्तृत प्रक्रिया को फॉलो करें और श्रमिक अपने भुगतान की वर्तमान स्तिथि जानें.

  • नरेगा पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जायें.
  • होम पेज खुलने के बाद मेनू में दिये Key Features पर क्लिक करें उसके बाद नीचे की तरफ़ एक स्लाइड खुलेगी जिमसे से Reports पर क्लिक करके State पर क्लिक करें.
nrega nic in
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी, जिसमे से आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे Alert में जायें और Delayed Payment पर क्लिक करें.
delayed payment
  • उसके बाद अपने ज़िला पर क्लिक करें.
choose district
  • उसके बाद अपने ब्लॉक का के लिंक पर क्लिक करें.
choose block
  • उसके बाद अपने पंचायत के सम्हने दिये Total Transactions के नंबर पर क्लिक करें.
choose panchayat
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर श्रमिकों के पेमेंट की सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी जिसको आप देख सकते हैं.
  • नरेगा पेमेंट सूची में आप S.No., Registration No, Applicant No, Applicant Name, Head Of Household, Msr No, Amount, No of Days Worked की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
NREGA Payment list

नरेगा भुगतान में देरी होने पर क्या होगा जानें

यदि नरेगा मजदूरी भुगतान में देरी होती है तो नरेगा श्रमिक को मस्टर रोल बंद होने के 16वें दिन के बाद प्रति दिन पूरी मज़दूरी का(जिसका भुगतान नहीं हुआ है) 0.05% की दर से देरी के लिए मुआवजे का भुगतान प्राप्त करने का अधिकार है।

NREGA Payment Status- faq

नरेगा पेमेंट प्रक्रिया के लिए किस दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ती है?

नरेगा भुगतान प्राप्त करने कि लिए एक श्रमिक के पास वैध जॉब कार्ड, आधार कार्ड से लिंक एक बैंक अकाउंट नंबर और काम का रिकॉर्ड होना चाहिए.

नरेगा पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

नरेगा पेमेंट स्टेटस देखने के लिए राज्य का चुनाव करें उसके बाद Alert के Delayed Payment पर क्लिक करके अपने ज़िला, ब्लॉक, पंचायत के के लिंक पर क्लिक करकेनरेगा पेमेंट स्टेटस को देख सकते हैं बाक़ी विस्तृत जानकारी ऊपर लेख में देख सकते हैं.

नरेगा पेमेंट कब आता है?

नरेगा योजना के तहत कार्य करने के 15 दिन के अंदर जॉब कार्ड धारक के खाते में पैसा भेजा जाता है.

नरेगा पेमेंट समय पर ना मिलने पर क्या करें?

जिन लोगों को भुगतान समय पर नहीं मिला है वे लोग गांव या पंचायत स्तर पर अपने स्थानीय नरेगा पदाधिकारियों से जानकारी ले सकते हैं, यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो आप अपने खंड विकास अधिकारी या जिला मजिस्ट्रेट जैसे उच्च अधिकारियों के पास जाकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. या नरेगा हेल्पलाइन नंबर का सहारा ले सकते हैं.

Job Card Online ApplyJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
Find NREGA Job Card NumberNREGA Wage Rate
NREGA Job Card List (State Wise )