Nrega की आधिकारिक वेबसाइट के तहत नरेगा योजना के तहत वर्तमान में 12,89,23,636 ऐक्टिव वर्कर है जो इस योजना के तहत कार्य करते हैं. जिसके लिये केंद्र सरकार द्वारा इस साल 86,000 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है, इस योजना के तहत कार्य करने के लिए नरेगा जॉब कार्ड का होना अनिवार्य है.
जो लोग नरेगा योजना के तहत कार्य करते हैं या करना चाहते हैं लेकिन उनका जॉब कार्ड किसी कारण से खो गया है या अपना जॉब कार्ड नंबर भी भूल गये हैं और आप अपना nrega job card number search कर रहें हैं तो चिंता ना करें क्योंकि हम आज आपको find NREGA job card number/ नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे खोजें? इसकी पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से बतायेंगे.
nrega job card number search का उपयोग करके आप अपना नया/ पुराना जॉब कार्ड नंबर आसानी से खोज सकते हैं और अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Nrega Job Card Number Online Search करने की प्रक्रिया जानें
जो श्रमिक अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर भूल गए हैं लेकिन वे अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर खोजना/जानना चाहते हैं वे नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपना नरेगा जॉब कार्ड नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
- nrega job card number find करने के लिये सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega nic in पर जायें.
- उसके बाद मेनू में दिये Login पर क्लिक करें फिर उसमे दिये अंतिम ऑप्शन Quick Access पर क्लिक करें, उसके बाद Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे, जिसमे से आप Gram Panchayats पर क्लिक करें उसके बाद नया पेज खुलने पर वहाँ दिये Generate Reports लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों की सूची खुलेगी जिसमे से आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें.
- उसके बाद अगले पेज पर आपको फाइनेंसियल वर्ष, ज़िला, ब्लॉक और पंचायत का चुनाव करना होगा, सभी चीजों का सही चुनाव करके Proceed बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत रिपोर्ट खुल जाएगी जिसमे से R1 job Card/Registration के Job card/Employment Register लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके चुने हुए डेटा के अनुसार जॉब कार्ड नंबर और नाम की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे से आप अपने नाम को सर्च करके अपना जॉब कार्ड नंबर पता कर सकते हैं.
ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साधवी निरंजन ज्योति द्वारा बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 85.64 लाख नरेगा जॉब कार्ड विभिन्न कारणों से हटा दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि पात्र लाभार्थियों की सूची या तो फर्जी थी या गलत थी एवं बहुत से जॉब कार्ड इन एक्टिव थे. जिन लोगों के नरेगा जॉब कार्ड हटा दिये गये हैं लेकिन यदि वे नरेगा योजना के तहत कार्य करना चाहते हैं तो फिर से जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
nrega job card number find संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
नरेगा योजना रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों के लिए एक यूनिक नंबर जारी किया जाता है जिसको नरेगा जॉब कार्ड नंबर कहा जाता है, जो श्रमिक की पहचान संख्या होती है, जैसे – UP-18-012-028-001/11 . इसी को जॉब कार्ड नंबर भी कहाँ जाता है.
नरेगा जॉब कार्ड नंबर खो जानें पर ऊपर लेख में बताए गए चरणों को फॉलो करके आप अपना जॉब कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं, जिससे 100 दिनों के रोजगार का लाभ ले सकते हैं.
जॉब कार्ड नंबर का उपयोग करके जॉब कार्ड धारक अपना जॉब कार्ड डाउनलोड, नरेगा पेमेंट स्टेटस, नरेगा हाजिरी, नरेगा MIS रिपोर्ट के साथ अन्य रिपोर्ट देखने और डाउनलोड करने का कार्य कर सकते हैं.