Nrega Gram Panchayat list – नरेगा योजना की शुरुआत 2006 में हुई थी। तब से लेकर अब तक, इस योजना के तहत सबसे अधिक श्रमिक ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। वर्तमान में, नरेगा योजना के तहत 13 करोड़ से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं।
इस योजना के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों का लेखा-जोखा ग्राम पंचायत के माध्यम से रखा जाता है। इसका पूरा विवरण ऑनलाइन नरेगा ग्राम पंचायत रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। नरेगा योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को ग्राम पंचायत सूची के साथ Gram Panchayat Reports पर मौजूद सभी जानकारी देखनी आनी चाहिए। इससे श्रमिक अपने कार्य, मजदूरी, मास्टर रोल, उपस्थिति, नई सूची सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट 2025 देखने की प्रक्रिया
जो भी श्रमिक Nrega Gram Panchayat list देखना चाहते हैं वे नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देख सकते हैं-
- नरेगा ग्राम पंचायत list देखनें के लिए सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट (nrega.nic.in) पर जायें.
- उसके बाद मेनू में दिये Login पर क्लिक करें, और ड्राप डाउन मेनू में दिए Quick Access पर क्लिक करें.
- जिसके बाद एक और ड्राप डाउन मेनू खुलेगा, जिसमे दिये Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें.

- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमे 3 विकल्प दिखाई देंगे-
- Gram Panchayats
- Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
- Zilla Panchayats
- इसमें से आप Gram Panchayats पर क्लिक करें.

- उसके बाद अगले पेज पर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे-
- Data Entry
- Generate Reports
- Authorize WageList By Panchayat Development Officer/Panchayat Secretary
- Send WageList To Bank/PostOffice By Gram Pradhan/President
- इसमें से Generate Reports पर क्लिक करें.

- जिसके बाद भारत के सभी राज्यों की सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिमसे से आप जिस राज्य की Nrega Gram Panchayat list या Report देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, जैसे मैं उत्तर प्रदेश राज्य की पंचायत सूची देखना चाहता हूँ तो मैं उत्तर प्रदेश पर क्लिक करूँगा.

- उसके बाद Reports का पेज खुलेगा, जिसमे आपको वित्तीय वर्ष, अपने जिला, ब्लॉक, और Panchayat का चुनाव करके “Proceed” बटन पर क्लिक करें.

- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत रिपोर्ट खुल जाएगी, जिसमे से पंचायत सूची देखने के लिए R1. Job card/Registration में दिए “Job card/Employment Register” पर क्लिक करें.

- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट दिखाई देने लगेगी, जिसको आप देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

- ग्राम पंचायत रिपोर्ट के मध्यम से आप Requested Period of Employment, Period and Work on which Employment Offered, Period and Work on which Employment Given की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- यदि आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
NREGA ग्राम पंचायत लिस्ट ग्रामीण विकास और रोजगार की दिशा में एक अहम साधन है, इससे न केवल ग्रामीणों को रोजगार मिलता है, बल्कि पंचायत के विकास कार्यों की पारदर्शिता और निगरानी भी सुनिश्चित होती है। |
राज्य वाइज ग्राम पंचायत सूची देखें
यदि आप राज्य वाइज Nrega Gram Panchayat List देखना चाहते हैं तो नीचे टेबल में दिये राज्यों के सूची पर क्लिक करके अपने राज्य की पंचायत सूची देख सकते हैं.
Nrega Gram Panchayat List क्या है?
NREGA के तहत हर ग्राम पंचायत की एक सूची तैयार की जाती है, जिसे NREGA ग्राम पंचायत लिस्ट कहा जाता है। इस लिस्ट किस ग्राम पंचायत के अंतर्गत कितने परिवारों को रोजगार दिया गया और किन-किन कार्यों को पूरा किया जा रहा है, इसकी जानकारी होती है.
इससे श्रमिकों को अपने जॉब कार्ड की स्थिति के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की स्थिति और उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलती है, यह लिस्ट NREGA योजनाओं के कार्य और निगरानी और पारदर्शिता के लिए बनाई जाती है।
नरेगा ग्राम पंचायत के कार्यों की रिपोर्ट देखें
ग्राम पंचायत रिपोर्ट्स के दौरान आप जिस गांव का चुनाव करते हैं, उसमे उस पंचायत के तहत चल रहे सभी कार्यों की जानकारी उपलब्ध होती है। जिसमे आप निम्नलिखित जानकारियाँ देख सकते हैं-
- काम की मांग: किस प्रकार के कार्यों की मांग की गई है।
- कार्य का नाम : जिसमे यह लिखा होता है की यह कार्य कहाँ शुरू होगा और कहाँ पर अंत होगा.
- मंजूर कार्य: नये कौन-कौन से कार्य स्वीकृत हुये हैं।
- श्रमिकों की संख्या: प्रत्येक कार्य में कितने लोग कार्यरत हैं।
- काम की स्थिति: कार्य की वर्तमान स्थिति (शुरू हुआ, प्रगति पर है, या पूरा हो चुका है)।
- भुगतान की स्थिति: श्रमिकों को किए गए भुगतान की स्थिति।
- कुल वर्कर की संख्या : कितने वर्कर द्वारा यह कार्य संपन्न किया गया है.
Note- कई राज्यों में, NREGA रिपोर्ट्स के लिए सर्विस प्लस पोर्टल का उपयोग किया जाता है, जहाँ आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और रिपोर्ट्स देख सकते हैं।