Nrega Gram Panchayat List – नरेगा ग्राम पंचायत सूची ऐसे देखें

Nrega Gram Panchayat listनरेगा योजना की शुरुआत साल 2006 में की गई थी तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत कार्य करने वाले सबसे अधिक श्रमिक ग्रामीण एरिया से आते हैं, इस समय नरेगा योजना के तहत कुल 13 करोड़ से अधिक श्रमिक रजिस्टर हैं और इस योजना का लाभ ले रहे हैं.

नरेगा योजना के तहत होने वाले सभी काम का लेखा जोखा ग्राम पंचायत के जरिए रखा जाता है, जिसका पूरा विवरण ऑनलाइन आप नरेगा ग्राम पंचायत रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, नरेगा योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को ग्राम पंचायत सूची के साथ Gram Panchayat Reports पर मौजूद सभी जानकारी को देखना आना चाहिये, जिससे श्रमिकों अपने काम, मज़दूरी, मास्टर रोल, अटेंडेंस, नई सूची, के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से प्राप्त कर पाएं.

नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट 2024 देखनें की प्रक्रिया जानें

जो भी श्रमिक Nrega Gram Panchayat list देखना चाहते हैं वे नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देख सकते हैं-

  • नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देखनें के लिए सबसे पहले आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट (nrega.nic.in) पर जायें.
  • उसके बाद मेनू में दिये Login पर क्लिक करें, जिसके बाद नीचे की तरफ कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आप Quick Access पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद एक और ड्राप डाउन मेनू खुलेगा, जिसमे दिये Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करें.
nrega nic in page
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे 3 विकल्प दिखाई देंगे-
  • Gram Panchayats
  • Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal
  • Zilla Panchayats
  • इसमें से आप Gram Panchayats पर क्लिक करें.
gram panchayat click
  • उसके बाद अगले पेज पर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे-
  • Data Entry
  • Generate Reports
  • Authorize WageList By Panchayat Development Officer/Panchayat Secretary
  • Send WageList To Bank/PostOffice By Gram Pradhan/President
  • इसमें से Generate Reports पर क्लिक करें.
Nrega Gram Panchayat list generate Reports 
  • जिसके बाद भारत के सभी राज्यों की सूची आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिमसे से आप जिस राज्य की Nrega Gram Panchayat list या Report देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें, जैसे मैं उत्तर प्रदेश राज्य की पंचायत सूची देखना चाहता हूँ तो मैं उत्तर प्रदेश पर क्लिक करूँगा.
select your State
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, और Panchayat का चुनाव करना होगा सभी जानकारी को चुनने के बाद Proceed पर क्लिक करें.
select Reports 
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत रिपोर्ट खुल जाएगी जिसमे से पंचायत सूची देखनें के लिए Job card/Employment Register पर क्लिक करें.
Nrega Gram Panchayat list
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सूची दिखाई देने लगेगी, जिसको आप देख सकते हैं.
view Nrega Gram Panchayat list

यदि आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

NREGA ग्राम पंचायत लिस्ट ग्रामीण विकास और रोजगार की दिशा में एक अहम साधन है, इससे न केवल ग्रामीणों को रोजगार मिलता है, बल्कि पंचायत के विकास कार्यों की पारदर्शिता और निगरानी भी सुनिश्चित होती है।

Nrega Gram Panchayat List क्या है?

NREGA के तहत हर ग्राम पंचायत की एक सूची तैयार की जाती है, जिसे NREGA ग्राम पंचायत लिस्ट कहा जाता है। इस लिस्ट में यह जानकारी होती है कि किस ग्राम पंचायत के अंतर्गत कितने परिवारों को रोजगार दिया गया है और किन-किन कार्यों को पूरा किया जा रहा है। यह लिस्ट NREGA योजनाओं की निगरानी और पारदर्शिता के लिए बनाई जाती है।

राज्य वाइज पंचायत सूची देखें

यदि आप राज्य वाइज पंचायत सूची देखना चाहते हैं तो नीचे टेबल में दिये राज्यों के सूची पर क्लिक करके अपने पसंद अनुसार राज्य की पंचायत सूची देख सकते हैं.

अण्डमान और निकोबारआंध्र प्रदेश
अरुणाचल प्रदेशअसम
बिहारचंडीगढ़
छत्तीसगढदादरा एवं नगर हवेली
दमन और दीवगोवा
गुजरातहरियाणा
हिमाचल प्रदेशजम्मू और कश्मीर
झारखंडकर्नाटक
केरललक्षद्वीप
मध्य प्रदेशमहाराष्ट्र
मणिपुरमेघालय
मिजोरमनगालैंड
ओडिशापांडिचेरी
पंजाबराजस्थान
सिक्किमतमिलनाडु
त्रिपुराउत्तर प्रदेश
उत्तराखंडपश्चिम बंगाल
तेलंगानालद्दाख
Job Card Online ApplyJob Card Download
NREGA MIS ReportNREGA attendance Check
NREGA Payment CheckNREGA Wage Rate
NREGA Job Card List (State Wise )Find NREGA Job Card Number